6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी प्राथमिकी

पांच जुलाई तक शुरू करें निर्माण कार्य

भरगामा. प्रखंड के ऐसे लाभुकों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि उठाकर खर्च कर लिया व काफी दिनों से आवास का निर्माण नहीं कराया है. अब ऐसे लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी व ब्याज सहित राशि की वसूली की जायेगी. आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार ने शनिवार को इस बाबत अंतिम चेतावनी देते हुए कहा, 5 जुलाई तक घर का निर्माण कार्य शुरू करें, अन्यथा 6 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी. लाभुकों को मिली चेतावनी पर बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुकों जिनके द्वारा लंबे समय से राशि लेकर आवास का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. उन लोगों को चेतावनी दी जा रही है. जबकि भरगामा पंचायत के लाभुकों के घर पर आवास पर्यवेक्षक,आवास सहायक व अंचल गार्ड के साथ पहुंच कर अंतिम रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि पांच जुलाई तक आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया तो प्राथमिकी होगी व योजना की पूरी राशि ब्याज सहित वसूल की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि लाभुकों को चेतावनी स्वरूप पहली बार उजला नोटिस, दूसरी बार लाल नोटिस व तीसरी बार अंतिम चेतावनी दी जा चुकी है. अब 06 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कर भरगामा पुलिस के साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें