profilePicture

मां सरस्वती की प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप

युवाओं में दिख रहा भारी उत्साह

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 10:02 PM
an image

37- प्रतिनिधि, अररिया फारबिसगंज सरस्वती पूजा की तैयारी हर स्तर पर तेज कर दी गयी है. पूजा समितियों से लेकर हाट बाजार तक में सरस्वती पूजा की तैयारी देखी जा रही है. इधर मूर्तिकार भी अब प्रतिमाओं का रंग-रोगन शुरू कर अंतिम रूप देने में जुटे हैं. शहर के राजेंद्र चौक, बगीचा चौक, फैंसी मार्केट आदि मोहल्ले में मूर्तिकार विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं. प्रतिमाओं में सफेदी लगाने के साथ हीं अब पहले चरण का रंग चढ़ाया जा रहा है. मूर्तिकारों के पास सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की आवाजाही बनी रह रही है, जो लोग पहले एडवांस बुकिंग करा लिए हैं, वह यह जानने पहुंच रहें कि मूर्ति को फाइनल टच दिया गया की नहीं अभी. वहीं बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी अभी आ रहे जिन्होंने एडवांस बुकिंग तो नहीं कराया, लेकिन वह पूरी तरह से तैयार मूर्ति खरीद रहे हैं. बाजारों में एडवांस बुकिंग के अलावा बड़ी संख्या में पूरी सजावट के साथ मां सरस्वती की मूर्ति बिकने के लिये तैयार कर ली गयी है. दूसरी तरफ बाजार में भी सरस्वती पूजा को लेकर खूब चहल-पहल हो रही है. देवी के लिए मुकुट, वीणा, वस्त्र, सजावट की सामग्री आदि की खरीदारी मूर्तिकार से लेकर पूजा समिति के सदस्य तक कर रहे हैं. शहर के सदर रोड स्थित दुकानों में सरस्वती पूजा से जुड़ी सामग्री खरीदने लोग पहुंच रहे हैं. पूजा समिति के सदस्य सरस्वती पूजा के लिये एडवांस में बुनिया, लड्डू आदि मिठाइयों के ऑर्डर दे रहे हैं. इस बीच सरस्वती पूजा को लेकर पूजा समितियों के साथ ही शिक्षण संस्थानों में भी बड़े ही जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. शुभ मुहुर्त में छात्र-छात्राएं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां सरस्वती की पूजा-अर्चना 3 फरवरी को करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version