वाहन चेकिंग के दौरान वसूला जुर्माना

वाहन चालकों में मचा हड़कंप

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:10 PM

11- प्रतिनिधि, भरगामा अपराध नियंत्रण को लेकर भरगामा पुलिस वाहन जांच अभियान चलाया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में अररिया सुपौल एनएच पर सुकेला मोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी प्रकार एसआइ रूपा कुमारी ने पुलिस बल के साथ खजूरी जेबीसी नहर पर वाहन चेकिंग किया गया. वहीं अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई सिफैत यादव , एएसआई विभाष सिंह आदि के द्वारा कदम चौक, जयनगर मोड व अन्य जगहो पर चले अभियान से वाहन चालक में हड़कंप मच गया. इस दौरान कई वाहन चालक वाहन मोड़कर भागते दिखें. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने ट्रिपल लोडिंग, वाहनों के कागजात सहित हेलमेट के उपयोग की जांच की गई. इस दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को कड़े निर्देश दिये गये. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को कड़े निर्देश दिए गये. पुलिस ने दो पहिया वाहन सहित चार पहिया वाहनों की जांच व बेल्ट के उपयोग किए जाने की जांच की. इधर मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया आरक्षी अधीक्षक अररिया अमीत रंजन के निर्देश अपराध नियंत्रण को लेकर संध्या बेला में जगह वाहन जांच व पेट्रोलिंग किया गया है. उन्होंने बताया प्रखंड क्षेत्र के आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की. इस दौरान वाहन चालक से 16 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया. ———————— फारबिसगंज में अग्निशमन विभाग का भवन निर्माण कार्य प्रारंभ फोटो-12- भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते अग्निशमन पदाधिकारी प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा लगभग 03 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से अनुमंडल कार्यालय के समीप निर्माण कराये जा रहे अग्निशमन विभाग फारबिसगंज के चार तल्ला भवन निर्माण कार्य शनिवार को भूमि पूजन करने के बाद प्रारंभ कर दिया गया. भूमि पूजा के दौरान पूजा पर मुख्य यजमान के रूप में अग्निशमन कार्यालय फारबिसगंज के अग्निशमन पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद, जबकि पंडित बच्चन कयमार झा जी ने भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम अररिया के सहायक अभियंता संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 03 करोड़ 50 लाख रुपये के लागत से फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय के समीप अग्निशमन विभाग फारबिसगंज का जी पल्स थ्री भवन अर्थात चार तल्ला भवन व चहारदीवारी का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. इसमें अग्निशमन कार्यालय भवन,वाच रूम,ड्यूटी रूम,सिरिस्ता सह रिकार्ड रूम,पदधिकारी चेम्बर,डायनिंग रूम, महिला व पुरुष पदाधिकारियों व कर्मियों का बैरक,किचन,टॉयलेट,आवास बेड रूम व मास्टर बेड रूम बनेगा. कार्य को शनिवार से ही युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version