बिजली चोरी मामले में चार पर प्राथमिकी
बिजली चोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई
सिकटी. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिकटी कनीय अभियंता विमल कुमार साह ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए चार लोगों पर सिकटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. कनीय अभियंता ने बताया कि मजरख पंचायत स्थित खुटहरा में कुंती देवी पति अमोद राम ,कुआपोखर वार्ड 10 पानो देवी पति राकेश कुमार राय, वार्ड 13 के सुबोध कुमार राय पिता छेदी लाल राय व भिड़भीड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 01 पलासमनी गांव के मनोज कुमार यादव पिता स्व हरिलाल यादव के परसिर की सघन जांच की गयी. जिसमें पाया गया कि पूर्व में बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण उनका विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था. बकाया राशि बगैर जमा किये बिना अवैध रूप से विद्युत उर्जा का उपभोग किया जा रहा था. प्रयुक्त तार व उपकरण जब्त कर लिया गया. अवैध बिजली के उपभोग को लेकर इनके विरुद्ध सिकटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया. मामले को लेकर सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के आवेदन पर चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ राजद करेगा आंदोलन
-1- फारबिसगंज. राजद स्मार्ट मीटर के खिलाफ अपना अभियान शुरू कर दिया है. राजद के व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने कहा जो लोग स्मार्ट मीटर से परेशान हैं, आरजेडी उनके साथ है. उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर एक अक्तूबर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन शुरू होगा. उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका जिन कंपनियों को दिया गया है, वह जनता व सरकार के खजाने दोनों को लूट रही है. उन्होंने कहा फारबिसगंज सहित पूरे जिले में राजद इस स्मार्ट मीटर का विरोध लगातार कर रही है. श्री अग्रवाल ने कहा कि बिहार सरकार को गांव व किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए 23 हजार करोड़ रुपए मिले हैं. इसके अलावा 40 से 50 हजार करोड़ रुपए भारत सरकार भी बिहार में निवेश कर रही है. लेकिन जिन कंपनियों को ठेका दिया गया है. वह दोनों तरफ से लूट रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है