हत्या मामले में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
मृतका का पति न्यायिक हिरासत में
कुर्साकांटा. कुआड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआड़ी के कठफर वार्ड संख्या 11 में शुक्रवार की सुबह कमरे में सोये पति द्वारा पत्नी की हत्या मामले में मृतका की मां सरिता देवी पति विद्यानंद मंडल ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. शादी के बाद लगभग एक माह तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. उसके बाद ससुराल में पति समेत ससुर, देवर, ननद मायके से तीन लाख रुपये दहेज लाने को लेकर प्रताड़ित करने लगे. इसकी जानकारी जब मृतका के मायके वालों को मिली तो मायके वालों ने मृतका के ससुराल जाकर मामले को शांत कराया. इधर बीते गुरुवार की संध्या मृतका का पति मनीष कुमार मंडल ससुराल कठफर पहुंचा जहां मृतका मायके में पहले से ही थी. गुरुवार की रात खाना खाकर पति-पत्नी अपने कमरे में सोने चले गये. शुक्रवार की सुबह मृतका का शव कमरे में बांस के धरण से दुपट्टा से लटका मिला. जबकि पति भी उसी कमरे में सोया था. मृतका के परिजनों ने घटना की जानकारी कुआड़ी थाना को दी. सूचना मिलते हीं कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह सदल बल घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया. इस मामले में थाना में दर्ज प्राथमिकी में मृतका का पति मनीष कुमार मंडल, ससुर भोला प्रसाद मंडल, देवर महेंद्र कुमार मंडल डकैता कोढेली निवासी तो ननद लक्ष्मी देवी पति रोहित मंडल, नंदोई रोहित मंडल को नामजद आरोपी बनाया गया है. हालांकि इस मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति मनीष कुमार मंडल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था. जिसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है