प्रतिनिधि, भरगामा भूमि विवाद में सोमवार को तीर लगने से रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी 45 वर्षीय फूलचंद यादव पिता स्व तेज नारायण यादव के हत्या मामले में गांव के ही दस लोगों के विरुद्ध भरगामा थाना में मुकदमा दर्ज करायी गई है. प्राथमिकी मृतक के पत्नी बच्चा देवी के आवेदन पर भरगामा पुलिस ने दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है. घटना के संबंध में मृतक फूलचंद यादव के पत्नी द्वारा भरगाम थाना मे दर्ज कराए गये प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार को दिन के लगभग 04 बजे सुबह मेरे पति पति फूलचंद यादव सुमन कुमार के ट्रैक्टर पर पूर्व से ड्राइवरी कर रहे थे. सोमवार को अपराह्न 05 बजे ट्रैक्टर से सुमन कुमार के खेत को जोत रहा था उसी क्रम में चंदन यादव, राजकुमार यादव दोनों के पिता अभिनंदन यादव, बुधिया देवी पति अभिनंदन यादव, अशोक यादव , कपिल देव यादव , अभिनंदन यादव तीनों पिता स्व मखरू यादव, रामविलास यादव पिता स्व शिवनंदन यादव, अंकित कुमार पिता रामविलास यादव, जयकुमार यादव पिता कपिल देव यादव, विपिन कुमार पिता अशोक यादव सभी रघुनाथपुर उत्तर वार्ड संख्या 09 निवासी एक साथ तीर, लाठी, फरसा, दबिया लेकर व कुदाल लेकर आए व गाली-गलौच करने लगे. गाली-गलौच क्रम में रामविलास यादव ने बोला कि इसको जान से मार दो. इस बात पर चंदन यादव ने तीर चला दिया. तीर मेरे पति के गले में लग गया व मेरे पति बेहोश होकर गिर गया. गिरे हुए हालात में लोहे के रड से कपिल देव यादव सर के पिछले भाग पर अंधाधुंध मारने लगा. हो हल्ला की आवाज पर ग्रामीणों ने बताया कि फूलचंद यादव को मारपीट कर रहा है. हम सबों अपने लड़का व अपने परिवार के साथ वहां पर पहुंचे तो उपरोक्त सभी आदमी भागने लगा. जब मैं अपने पति फूलचंद यादव की निकट गई तो मेरा पति मृत अवस्था में गिरा हुआ था. इस निर्मम हत्या के बाद पत्नी पुत्र व पुत्री बदहवास है. पत्नी बच्चा देवी रह रहकर पति को याद कर बेहोश हो जाती है. पुत्र व पुत्री भी मूकदर्शक बन अपने जीवन यापन की चिंता में में बेसुध दिख रहे हैं. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोषियों के विरुद्ध कांड संख्या 201/24 धारा 103/5 (एस)बीएनएस दर्ज किया गया. अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. जल्द हीं सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है