19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमाबंदी के साथ छेड़छाड़ मामले में सीओ, सीआई व राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

बथनाहा थाना क्षेत्र में फर्जी केवाला का मामला लगातार उजागर हो रहा है. हाल के दिनों में फर्जी केवाला बनाना फिर उसका जमाबंदी खोलवाना व जमीन पर कब्जा जमाने का खेल बदस्तूर जारी है.

प्रतिनिधि, बथनाहा (अररिया). बथनाहा थाना क्षेत्र में फर्जी केवाला का मामला लगातार उजागर हो रहा है. हाल के दिनों में फर्जी केवाला बनाना फिर उसका जमाबंदी खोलवाना व जमीन पर कब्जा जमाने का खेल बदस्तूर जारी है. इस खेल में क्षेत्र के सुसंगठित माफिया से लेकर अधिकारी व कई सफेदपोश तक के शामिल होने की बात लगातार सामने आ रही हैं. जमीन माफियाओं के द्वारा अपनी वाकपटुता व लालच से पहले अधिकारियों को फंसाया जाता है फिर वे लोग अपने मन माफिक कार्य कराते हैं, इसी कड़ी में एक फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमाबंदी सृजित करने के गंभीर आरोप में सहबाजपुर पंचायत के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी भगवान चरण सहित तत्कालीन सीआई पवन पंडित, तत्कालीन सीओ राखी कुमारी भी विभागीय कार्रवाई की जद में आ चुके हैं. जिसमें फर्जी दस्तावेज बनाकर असली के रूप में उपयोग में लाने का आरोप सुरेश दास, कंचन देवी, बिजली देवी के ऊपर लगाया गया है. इन लोगों के विरुद्ध बथनाहा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. जमाबंदी संख्या 448 से की गयी है छेड़छाड़ बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन चौक निवासी नजारा खातुन ने सुरेश दास, कंचन देवी, बिजली देवी व राजस्व कर्मचारी, तत्कालीन फारबिसगंज सीआई, सीओ पर मौजा भद्रेश्वर में जमाबंदी संख्या 448 के पृष्ट के साथ छेड़छाड़ व फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमाबंदी सृजित करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता नजारा खातुन ने बथनाहा पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि सुरेश दास पिता-रूपलाल दास, कंचन देवी पति सुरेश दास हाल पता स्टेशन चैक बथनाहा वार्ड संख्या 01 थाना बथनाहा, मूल रूप से बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर पंचायत के पथरदेवा गांव का रहने वाले हैं. कांड दर्ज कर जांच शुरू पीड़ित से प्राप्त आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है. जांच की कार्रवाई पूर्ण होने के बाद हीं पता चल सकेगा कि मामले की सच्चाई क्या है. धनोज कुमार गुप्ता, थाना अध्यक्ष बथनाहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें