23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़फोड़ मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली कट होने पर किया था हंगामा

अररिया. नगर थाना क्षेत्र स्थित बिजली कार्यालय के कंट्रोल रूम में बीते शनिवार 26 मई की देर रात्रि लगातार बिजली कट होने से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया था. जिसमें नगर थाना पुलिस को सूचना मिलने पर सभी लोगों को शांत कराया गया था. हंगामे के दौरान उपद्रवी तत्वों ने तोड़-फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया था. जिसमें विद्युत आपूर्ति शाखा अररिया के कनीय अभियंता मो शाहनवाज आलम ने उक्त घटना को लेकर नगर थाना में छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि 26 मई की रात्रि 11 बजकर 14 मिनट पर में नामजद लोगों के द्वारा 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र अररिया शहरी में नशे में धुत होकर बिजली नहीं रहने की शिकायत करने के लिए आये थे. इस क्रम में कार्यरत बटन पट चालक व टेलीफोन ऑपरेटर के साथ गाली-गलौच व उन्हें धमकाते हुए बोले कि उनके मोहल्ले में एक घंटे से बिजली नहीं है. उनके घर में बिजली नहीं रहेगा तो अररिया में किसी घर व मोहल्ले में बिजली नहीं चलना चाहिए. यह कहते हुए सभी उपद्रवी तत्व चालू 11 केवी नवोदय फीडर, 11 केवी चंद्रदेई फीडर, 11 केवी कुर्साकांटा फीडर को 11:10 बजे बंद करा दिया. पुनः कंट्रोल रूम में घुसने के दौरान शिवपुरी निवासी गुड्डू कुमार के द्वारा विद्युत शक्ति उपकेंद्र का शीशा का लगा हुआ गेट को दोनों हाथों से मुक्का मारते हुए गेट का शीशा को तोड़ दिया गया. इस क्रम में उसका हाथ भी कट गया. कुछ खून के धब्बे गेट पर भी लगे हुए हैं. कनीय अभियंता ने बताया कि अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण बिजली में फॉल्ट आते रहते हैं. उसी दिन समय 09:50 बजे 11 केवी मार्केटिंग फीडर का तार बस स्टैंड स्थित जायसवाल होटल के पास तार गिर गया था. जिसके कारण शहर के आधे हिस्से की बिजली बाधित थी. साथ ही समय 10:40 बजे 11 केवी जीरोमाइल फीडर से ओमनगर में एलटी केबल में आग लग गया था व 11 केवी टाउन फीडर में 10:30 बजे एक फेज का जमफर कट गया था. इन सभी जगहों पर कार्यरत लाईनमेन व मानव बल इस फॉल्ट को ठीक करने में लगे हुए थे. ठीक इसी दौरान पॉवर स्टेशन के विद्युत शक्ति उपकेंद्र में असामाजिक तत्वों द्वारा अनावश्यक उत्पात मचाने के कारण बटन पट चालक व लाइन मेन को अनावश्यक रूप से इनसबों में उलझाकर रखने के करण लाइन चालू करने में लगभग 02 घंटे की देरी हुई. नगर थाना के गश्ती टीम के आने पर उपद्रवी तत्वों के द्वारा पावर हाउस से निकलने के बाद ही समय 12:45 बजे सभी फीडर को चालू किया जा सका. जिसमें कनीय अभियंता द्वारा नगर थाना में दिए आवेदन में शिवपुरी निवासी गुड्डू कुमार, जयप्रकाश नगर निवासी मनोज कुमार, एपीएस रोड जयप्रकाश नगर निवासी पंकज राय, शिवपुरी निवासी अमित कुमार, सूरज कुमार व अनिल कुमार को उसके मोबाइल संख्या के साथ उनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. साथ ही कहा गया है कि उक्त व्यक्तियों पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व कर्मचारियों को धमकाने के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें