प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र विद्युत आपूर्ति प्रशाखा घूरना के प्रभारी कनीय विद्युत अभियंता शारिक असीर के नेतृत्व में चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की गयी. जिसमें नवाबगंज पंचायत के कोशिकापुर वार्ड संख्या 07 निवासी शिवजी दास पिता शनिचर दास के ऊपर 8039 बाकी होने के कारण विद्युत विच्छेद किया जा चुका था. उनके द्वारा बिना भुगतान किये आरसीडीसी की रसीद कटाये ही एलटी लाइन में तार जोड़कर अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. जिसे विद्युत चोरी के मामले में 17673 रुपये जुर्माना लगाया गया है. वहीं परेश पंडित पिता सहदेव पंडित कोशिकापुर सात निवासी का भी घरेलू कनेक्शन निरीक्षण किया. जिसमें अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया. इसके विरुद्ध 12,636 रुपये की जुर्माना लगाया गया है. वहीं जयचंद बिराजी पिता स्व योगेंद्र बिराजी हनुमान नगर वार्ड संख्या 03 निवासी के ऊपर 40,459 रुपये बाकी राशि होने का कारण विद्युत संबंध पूर्व में विच्छेदित किया गया था. लेकिन उनके द्वारा बिना भुगतान किये ही तार जोड़कर विद्युत का अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था. जिसके विरुद्ध 46,726 रुपये जुर्माना लगाया गया है. मामले को लेकर प्रभारी जेइ शारिक असीर ने बताया कि बिजली बिल वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अवैध रूप से चोरी कर बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है