मारपीट में प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड के कबैया गांव की बीवी हलीमन ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:05 PM

पलासी. प्रखंड के कबैया गांव की बीवी हलीमन ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मो जहूर, मो इनसार, मो राहुल, मो कैसर, मो अरबाज, चुन्ना, सोमा, मो शाहिद, खुर्शीद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ———- मारपीट में एक घायल पलासी. प्रखंड के पेचैली गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति मुन्ना को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ नंद किशोर ने बताया उक्त घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———– सड़क दुर्घटना में पांच घायल पलासी. प्रखंड के अलग-अलग मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. घायलों में मोहनियां गांव के अलिसा, धनगांव गांव के असमीना खातून, मझुवा गांव के रवीश कुमार, बरहट गांव के आरिफ, धपहड़ गांव के साइना बेगम शामिल हैं. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ नंद किशोर ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version