पुलिस टीम पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज

36 लोगों को किया नामजद

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:38 PM

सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र स्थित औराही पूरब पंचायत के वार्ड संख्या एक में बीती रात स्थानीय पुलिस टीम पर हमला मामले में एसआइ मदन सिंह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें 36 लोगों को नामजद किया गया है. 35- 40 अज्ञात शामिल है. जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस की कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने को लेकर गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस कप्तान द्वारा फारबिसगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. पुलिस टीम ने दर्ज कांड के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद लोगों में शामिल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में औराही पूरब वार्ड संख्या एक निवासी सुनील कुमार, अनिल कुमार, अगम लाल ऋषिदेव, ब्रजेश कुमार ऋषिदेव, राजकिशोर ऋषिदेव, सुबोध ऋषिदेव, सिकमलाल ऋषिदेव, सदानंद ऋषिदेव, सुरेंद्र ऋषिदेव, सुलेखा देवी, पूनम देवी, खिखरी देवी, गीता देवी, गूंजा देवी, राधा देवी इत्यादि नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version