24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत मामले में पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

युवक की मौत कैसे हुई, अब भी है रहस्य

प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट पंचायत के बेंगवाही वार्ड संख्या एक निवासी अशोक पासवान के 17 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार का सर में गोली लगने से मौत मामले में पीड़ित पिता के फर्द बयान पर शुक्रवार की देर संध्या रानीगंज थाना में कांड संख्या 26/25 दर्ज किया गया है. युवक की मौत कैसे हुई अब भी रहस्य बना हुआ है. कोई इसे आत्महत्या तो काेई इसे हत्या मान रहे हैं. जबकि फर्द बयान में मृतक के पिता अशोक पासवान का कहना है कि नीरज गुरुवार के शाम करीब पांच बजे भरगामा थाना क्षेत्र के शंकर मेहता के साथ घर से निकला था. रात के नौ बजे तक घर नहीं लौटा तो उसने मोबाइल से संपर्क किया. नीरज ने कहा कि वह शंकर मेहता के साथ हैं. थोड़ी देर में शंकर की भी आवाज आई कहा कि चाचा नीरज उसके साथ है. चिंता की बात नहीं है. कल सुबह चला जायेगा. लेकिन दूसरे दिन सुबह नीरज घर नहीं पहुंचा. उसका मोबाइल भी बंद था. खोजबीन के दौरान बहियार में नीरज का घायल अवस्था में होने की सूचना मिली. नीरज को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया. सदर अस्पताल अररिया पहुंचने पर चिकित्सक ने नीरज को मृत घोषित कर दिया. रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हर बिंदु पर जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान पूरी होने के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें