सिंचाई परियोजना के कार्यालय में लगी आग
आग लगने के बाद बची अफरा-तफरी
बथनाहा. बथनाहा स्थित सिंचाई परियोजना के वर्षों से बंद पड़े ड्रेनेज कार्यालय में रविवार की देर शाम अचानक से आग की लपटें उठने लगी. जिसको देखकर स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गयी. गौरतलब है कि बथनाहा स्थित वर्षों से बंद ड्रेनेज कार्यालय सिंचाई प्रमंडल नरपतगंज के नियंत्रणाधीन बताया जा रहा है. बताते चले कि रविवार को बथनाहा में हाट लगी होने के कारण लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है. इसी दौरान बंद पड़े ड्रेनेज कार्यालय से उठती आग की लपटों को देखकर लोगों की भीड़ जुटने लगी. इन्हीं में से कुछ लोगों द्वारा वीडियो व फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जाने लगा तथा बथनाहा पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गयी. सूचना के उपरांत करीब आधा घंटा के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने में सफल रही. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो संध्या के बाद सिंचाई परियोजना कार्यालय बंद होने के बाद यहां स्मैकियों व गजेड़ियों का अड्डा हो जाता है. लोगों का मानना है कि इन्हीं नशेड़ियों से किसी ने गांजा या स्मैक लेने के क्रम में आग लगी है. हालांकि बथनाहा पुलिस व फारबिसगंज के अग्निशमन दस्ता की तत्परता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है