33-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी बाजार वार्ड संख्या 08 स्थित हसन वस्त्रालय व आहिनि ड्रेसेज में शुक्रवार की देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिसमें दुकान समेत कपड़े जल गये. हसन वस्त्रालय के मालिक पूर्व मुखिया जावेद आलम की पत्नी शबनम परवीन ने बताया कि अहले सुबह जगी तो दो मंजिला कमरे में जले का गंध महसूस हुआ. इसकी जानकारी परिजनों को दी. जब बाहर का दरवाजा खोला तो देखा कि आग काफी तेजी से फैला है. सूचना मिलते ही एसएसबी 52वीं बीओपी कुआड़ी के जवानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि ग्रामीण बिनोद चौधरी जिसका पानी का प्लांट है. उनके प्लांट की बदौलत आग पर काबू पाया गया. लेकिन दुकान से कुछ भी बचाया नहीं जा सका. पीड़िता ने बताया कि आग लगने के कारण 50 लाख से अधिक की क्षति हुई है. रोती बिलखती पीड़िता ने बताया कि अपना गहना जेवर सब लगाकर कपड़े की दुकान में लगाया कि बाल बच्चों का भरण पोषण किया जा सके. लेकिन शायद ऊपर वाले को यह कबुल नहीं था. वहीं आहिनि ड्रेसेज के किशोर कुमार साह ने बताया कि आहिनि ड्रेसेज में महंगे कपड़े का आइटम था जो सब जलकर राख हो गये. व्यवसायी ने बताया कि आहिनि ड्रेसेज का लगभग 25 लाख की क्षति का अनुमान है. सीओ आलोक कुमार ने कि राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण को लेकर भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है