24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो रेडिमेड कपड़ों की दुकान में लगी आग, दो करोड़ की संपत्ति नष्ट

दो करोड़ की संपत्ति का नुकसान

छह थानों की पुलिस ने आग बुझाने में किया सहयोग फोटो:31- जोकीहाट नगर पंचायत में कपड़े की दुकानों में लगी आग की लपटें. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट बाजार स्थित रेडिमेड कपड़ों की दो दुकानों में रविवार की रात लगी भीषण आग में करीब दो करोड़ से अधिक के कपड़े सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये. सूचना मिलते ही जोकीहाट थाना सहित आधा दर्जन थानों के पुलिस अधिकारी व पांच दमकल दस्ता आग बुझाने में जुटी रही. स्थानीय नगर पंचायत के लोगों की मदद से चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इससे पहले एक ही भवन में चल रहे शिवम ड्रैसेस व पीहू हैंडलूम दोनों जलकर नष्ट हो गया. शिवम ड्रैसेस के प्रोपराइटर सूरज कुमार शर्मा व पीहू हैंडलूम होलसेल दुकान के प्रोपराइटर राहुल कुमार शर्मा हैं. पीडित व्यवसायियों ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर में शिवम ड्रैसेस व फर्स्ट फ्लोर में पीहू हैंडलूम का थौक दुकान था. सेकेंड फ्लोर पर गोदाम था. वे दोनों भाई दुकान बंद कर घर चले गये. किसी ने सूचना दी कि दुकान में आग लग गयी है. पहुंच कर आग बुझाने की आसपास के लोगों की सहायता से कोशिश की लेकिन नियंत्रण नहीं हो सका. दमकल दस्ता की मदद से आग पर काबू किया गया. आग बिजली के शाॅर्ट सर्किट से लगने की संभावना जतायी जा रही है. सूरज शर्मा ने बताया कि शिवम ड्रैसेस में कपड़े, बाइक, नकदी सहित करीब डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति जली है. वहीं पीहू हैंडलूम थौक दुकान में करीब 50 लाख रुपये के कपड़े, नकदी व एक बाइक जल गये. सूचना मिलते ही रात को मुख्यालय डीएसपी फकरे आलम, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के अतिरिक्त महलगांव, पलासी, बैरगाछी थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटे रहे. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि अररिया जिला मुख्यालय, किशनगंज सहित आसपास के थाना से चार दमकल दस्ता आग बुझाने में लगाया गया था. बावजूद सोमवार की सुबह 10 बजे तक धुआं निकल रहा था. पीडित व्यवसायियों ने लिखित आवेदन जोकीहाट थाना में दिया है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शकूर, समाजसेवी रंजीत भगत आदि ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. —————- आग की लपटों ने दोनों भाईयों को अर्श से ला दिया फर्श पर फोटो-1-जोकीहाट में आग से बर्बादी को देखते व्यवसायी रोहित शर्मा. प्रतिनिधि, जोकीहाट नगर पंचायत जोकीहाट बाजार में रविवार की देर रात चर्चित रेडीमेड की दो दुकानों में लगी आग ने दोनों भाइयों को अर्श से फर्श पर ला खड़ा कर दिया. लोगों का कहना था कि दोनों भाइयों को शायद किसी की बुरी नजर लग गयी. पांच वर्षों में दोनों भाइयों का व्यवसाय खूब बढ़ा. दिन रात मेहनत कर दोनों ने शोहरत कमाया. रोहित शर्मा बड़ा व सूरज शर्मा छोटा भाई है. रोहित शर्मा ने बताया कि कम उम्र में पिता का साया सर पर से उठ गया. लेकिन मेरी मां ने हम भाइयों को विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ना सिखाया. लेकिन प्राकृतिक आपदा हमें इस तरह बर्बाद कर देगा हमने कभी सोचा भी नहीं था. हमने कड़ी मेहनत की बदौलत अपने व्यवसाय को एक जगह पर लाकर खड़ा किया. लेकिन पता नहीं ईश्वर को शायद यही मंजूर था. इतना कहकर बिखरे सामान को देखकर रोहित शर्मा व सूरज शर्मा रूआसा हो गये. पीडित दोनों व्यवसायी भाइयों का कहना था कि अब वह अपना कारोबार आखिर कहां से शुरू करें समझ नहीं आता. करीब दो करोड़ रुपये मूल्य का सामान जलने का अनुमान है. उन्हें देखकर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शकूर, समाजसेवी रंजीत भगत, चंदेश्वर यादव, रंजीत यादव, ताबिश नूर, कमल भगत आदि ने ढाढ़स बंधाया. लोगों ने कहा कि एक आग की लपटें दोनों भाइयों को जमीन पर ला दिया. वहीं पूर्व मंत्री सह विधायक शाहनवाज आलम ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. ——- जेनिथ पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ प्रशासन शिविर फोटो-2-प्रशिक्षण शिविर में मौजूद स्कूल की प्रिंसिपल व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड, जिला अररिया के तत्वावधान में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष भारत स्काउट- गाइड अररिया के निर्देशानुसार 18 से 23 नवंबर 2024 तक जेनिथ पब्लिक स्कूल, दक्षिण माहेश्वरी में स्काउट-गाइड प्रवेश, प्रथम सोपान व द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भारत स्काउट- गाइड अररिया के उपसभापति सह विद्यालय के प्राचार्या कविता खान के द्वारा स्काउट-गाइड झंडा फहराकर किया गया. मौके पर विद्यालय प्राचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड अनुशासन व सर्वांगीण विकास का एक सबसे अच्छा जरिया है. उन्होंने बच्चों को स्काउट गाइड प्रशिक्षण सीबीएसई बोर्ड का आवश्यक गतिविधि के रूप में बताते हुए अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को प्रवेश के विषय वस्तु के अलावे पायनियर, प्राथमिक चिकित्सा, कन्वेंशनल साइन, खोज के चिह्न टेंट पिचिंग, कुकिंग, ट्रैकिंग के साथ आपदा प्रबंधन आदि विषय वस्तु के बारे में बच्चों को बताया जायेगा. इस शिविर में बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता करवाने का भी लक्ष्य रखा गया है. शिविर में सहयोगी के रूप में स्काउट मास्टर मोहम्मद शहीद आलम, राज्य पुरस्कार स्काउट मोहम्मद सबदुल व अंश कुमार, रविदास, अभिनव कुमार, इरफान अली, पायल रद्दा, गणेश ठाकुर, सत्यम कुमार, विपिन कुमार, राजू झा व उज्ज्वल तरफदार का सक्रिय सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें