अग्निशमन विभाग ने लोगों को किया जागरूक

माॅ ड्रिल कर किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 7:22 PM

भरगामा.

जिला समादेष्टा सह अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर भरगामा अग्निशमन टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में शनिवार को भरगामा प्रखंड के सिरसिया कलां,पैकपार व गोविंदपुर में आग से बचाव के लिए पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से जानकारी दी गयी. अगलगी से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिये गये. प्रखंड क्षेत्र में छिटपुट अगलगी की घटना घटने लगी है. आपदा विभाग व अग्निशमन विभाग गर्मी के मौसम में अगलगी की बढ़ रही घटना को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है. इसके अलावा फायर स्टेशन के अधिकारी व कर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से आकस्मिक आग लगने व सिलेंडर में आग लगने पर उसपर काबू पाने के तरीकों को बताया गया. आमलोगों से भी यह प्रक्रिया कराई गयी. मक्का की तैयारी के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गयी. मवेशियों के लिए आग से सुरक्षा के उपाय, खलिहान में अग्नि सुरक्षा पर ध्यान देने वाली बातों व घर में आग लगने से बचाव की भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर अग्निशमन वाहन कर्मी कालीचरण भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version