इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी आग
10 लाख रुपये की क्षति
11-पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित पलासी काली मंदिर के समीप प्रियंका इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में रविवार की अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसमें एक लाख नकदी सहित 10 लाख के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जल गये. अगलगी की सूचना पर अररिया, जोकीहाट व पलासी की दमकल गाड़ी पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं प्रियंका इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक पंकज कुमार भगत ने बताया कि रविवार की अहले सुबह दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी जिससे दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया. ——–
ऑटो पलटने से घायल
अररिया. अररिया-फारबिसगंज मार्ग में मानिकपुर बारा के समीप एक ऑटो पलटने से ऑटो पर सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से रविवार को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. घायल बुजुर्ग व्यक्ति खरैयाबस्ती वार्ड संख्या 15 निवासी कृति आनंद ठाकुर है.
——-सदर अस्पताल में मातृ-शिशु अस्पताल चालू
अररिया. सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड वाला मातृ-शिशु अस्पताल अब सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है. इस नई व्यवस्था से अब गर्भवती महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी. अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के साथ केवल एक परिजन और आशा कर्मी को ही प्रवेश की अनुमति होगी. वहीं, गर्भवती महिलाओं को 24 घंटे के भीतर डिस्चार्ज किया जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र का भी वितरण किया जायेगा. साथ ही मिलने वाली राशि भी तुरंत उपलब्ध कराई जायेगी. इस नई व्यवस्था से माताओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अस्पताल में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर दी गई हैं और सेवा शुरू हो गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है