शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, दो घर जले
हजारों की संपत्ति का नुकसान
1-भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत के टपड़ा टोला वार्ड संख्या 03 में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दयालू किस्कू के पुत्र ताला किस्कू के घर में बुधवार शाम 06 बजे आग लग गयी. जिससे दो घर जल गये. अगलगी में घर में रखा मोटर, पंखा, ट्रंक बक्सा, अनाज, वस्त्र व जेवरात जल गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पुर्व मुखिया अशोक कुमार रमण ने बताया अगलगी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. वहीं सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना मिली है. संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. ———- भगवती पूजा को लेकर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा फोटो-2- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की भीड़. प्रतिनिधि, जोकीहाट भगवती पूजा को लेकर प्रखंड के महलगांव पंचायत के बोड़ैल गांव में महिलाओं ने गुरुवार को कलश यात्रा निकाली. गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शंखनाद व भक्ति संगीत से वातावरण भक्तिमय बना रहा. कलश यात्रा काली मंदिर बौड़ेल से निकल कर मोंगरा घाट के पास परमान नदी पहुंची. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाओं ने जल भरकर फिर से वापस काली मंदिर पहुंची. जहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इसके बाद सभी अपने अपने घर वापस लौट गये. मौके पर पुजारी के रूप में लक्ष्मण विश्वास मौजूद थे. धार्मिक समारोह के सफल संचालन के लिए रामचंद्र विश्वास, हरीश विश्वास, महेश विश्वास, परशुराम विश्वास सहित सभी ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है