13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की पहली सोमवारी आज , तैयारी पूरी

शिव मंदिरों में उमड़ेंगे श्रद्धालु

फोटो:45- सज धज कर तैयार शिवालय.

भरगामा. भरगामा प्रखंड के अलग-अलग गांवों में स्थित शिवालयों में सावन के अवसर पर पहली सोमवारी के जलाभिषेक की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहली सोमवारी को लेकर रविवार को क्षेत्र में चहल पहल तेज रही. खासकर श्रद्धालु पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए काफी सक्रिय दिखे. इधर इसको लेकर बेल पत्र, पुष्प व धतूरा की मांग बढ़ गयी है. वहीं दूसरी और प्रखंड परिसर स्थित शिवालय, भरगामा दरबार टोला शिवालय, शंकरपुर स्थित महादेव मंदिर, महथावा बाजार के कोसी काॅलोनी स्थित शिव मंदिर, कुशमौल गांव स्थित शिवालय, खजुरी बाजार शिवालय सहित क्षेत्र के अन्य शिव मंदिरो में रंग-रोगन व साफ-सफाई के साथ हीं सजावट का कार्य मंदिर कमेटियों द्वारा करा दिया गया है. खासकर महथावा बाजार स्थित शिवालय व शंकरपुर गांव स्थित शिवालय में काफी संख्या में शिवभक्त सावन के सोमवार को जलाभिषेक करते हैं. इन दोनों मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम भी किया गया है. ………… श्री श्याम सुंदर धाम में मिलेगा खिचड़ी का प्रसाद अररिया. पहली सोमवारी को जिले के रानीगंज प्रखंड स्थित छतियौना ग्राम में बने श्री श्याम सुंदर धाम (शिव मंदिर) में ग्रामवासियों के सहयोग से जलाभिषेक करने आने वाले शिवभक्तों के लिए खिचड़ी महाप्रसाद की समुचित व्यवस्था है. यह जानकारी मंदिर निर्माणकर्ता सह वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद ने देते हुये बताया कि सावन के प्रथम दिन पहली सोमवारी को लभगभ 05 हजार से अधिक शिवभक्तों का जस्था विभिन्न स्थानों से श्री श्यामसुंदर धाम में प्राण प्रतिष्ठित श्री श्री 108 बाबा श्यामसुंदर नाथ महादेव के पवित्र नर्मदेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. मंदिर के सह-व्यवस्थापक क्रमशः विकास प्रकाश, विनीत प्रकाश व विवेक प्रकाश ने संयुक्त रूप से बताया कि मंदिर के महंत कारे लाल मंडल की देखरेख में सभी ग्रामीण तन-मन-धन से जुटे हुए हैं. वही शिवभक्तों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था की गई है. ———————- गुरु पूर्णिमा पर सुंदरनाथ धाम में लगी रही शिव भक्तों की भीड़ फोटो:44-सुंदरनाथ धाम में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शिव मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं के हर हर महादेव की जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा. जानकारी देते महंत सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि अहले सुबह मंदिर में दैनिक पूजा अर्चना के बाद मंदिर का गर्भगृह सहित माता पार्वती व अन्य देवी देवताओं के कपाट को सर्व सामान्य के लिए खोल दिया गया. महंत ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी अच्छी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इधर मंदिर की व्यवस्था को लेकर सुंदरी मठ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, एचके सिंह, विजय केशरी, श्याम राम, रामदेव सरदार, भानू सिंह, मनोज भगत, झमेली शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे. ———————— भगवान नरसिंह की हुई पूजा-अर्चना सिमराहा. गुरु पूर्णिमा के मौके पर रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सवी माहौल बना रहा. जगह-जगह मंदिरों में पूजा पाठ, भजन कीर्तन, सत्संग, शिव चर्चा आदि विभिन्न आयोजनों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा. इसको लेकर घोड़ाघाट स्थित काली स्थान पर वार्षिक पूजा पाठ के साथ साथ भजन कीर्तन का आयोजन हुआ. वहीं रहिकपुर ठीलामोहन पंचायत अंतर्गत गुरम्ही गांव के राजपूत टोला में धूमधाम के साथ कुल देवता नरसिंह की पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर प्रसाद का वितरण किया गया. वही विभिन्न गावों में सत्संग, शिव चर्चा का भी आयोजन किया गया. ——————————- श्री पशुपतिनाथ सेवा शिविर का जत्था हुआ रवाना फोटो:43- फारबिसगंज से पशुपतिनाथ सेवा शिविर के जत्थे को रवाना करते शिवभक्त. प्रतिनिधि, फारबिसगंज सावन माह के दौरान कावरियों की नि:शुल्क सेवा करने के उद्देश्य से सुल्तानगंज-बाबाधाम मुख्य मार्ग स्थित टंकेश्वर के समीप फारबिसगंज के शिवभक्तों का तीसरा सेवा शिविर को लेकर पशुपतिनाथ सेवा शिविर का जत्था फारबिसगंज से रवाना हुआ. स्थानीय जुम्मन चौक से रवाना हुए इस पशुपतिनाथ सेवा शिविर के सदस्यों को स्थानीय शिवभक्तों ने रवाना किया. शिविर के व्यवस्थापक पवन कंदोई, डिम्पल चौधरी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ फारबिसगंज नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, पार्षद बुलबुल यादव आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. इससे पूर्व स्थानीय जुम्मन चौक पर सेवा शिविर के सदस्यों ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर बोल-बम के जयघोष से माहौल भक्तिमय बन गया. इस संबंध में सेवा शिविर के पवन कंदोई, डिम्पल चौधरी ने बताया की सावन माह में लगने वाले इस शिविर में कांवरियों की 24 घंटे सेवा की जायेगी, साथ ही डाक बम के लिए फल, फ्रूट्स, गर्म-ठंडा पानी के अलावे तेल मालिश,चाय नाश्ता आदि की समुचित व्यवस्था है. थके हारे बम के लिए आधुनिक मसाज मशीन से तेल मालिश की स्पेशल व्यवस्था की गयी है. फारबिसगंज, अररिया, जोगबनी शहरवासियों का यह तीसरा सेवा शिविर है. फारबिसगंज से सेवा शिविर के रवाना करने वालों में राजेश कुमार, तेज सिंह, राकेश रॉकी, रविशंकर यादव, योगेश भूपाल, कमल किशोर यादव, विक्की भगत, भावेश कश्यप, सोनू अग्रवाल, वीरू डागा सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें