पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त

अब तक 26 लोगों ने किया है रक्तदान

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 6:45 PM
an image

फोटो:40-जोकीहाट. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में आधा दर्जन पैक्सों में चुनाव को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी. बीपीआरओ अजय कुमार यादव ने बताया कि जोकीहाट के आधा दर्जन पैक्सों में चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की समय सीमा बुधवार को समाप्त हो गयी. कुल मिलाकर 26 उम्मीदवारों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. बुधवार को चकई से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार आनंद ने अपने समर्थक व प्रस्तावक के अलावा बडी़ संख्या में पहुंचे गणमान्य लोगों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. चकई पैक्स उम्मीदवार अमन कुमार आनंद के साथ उनके पिता सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी चंद्रकिशोर गुप्ता, समर्थक नवीन कुमार गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, मंगतू उर्फ़ मुईनुद्दीन, सरवर, मुईनुद्दीन, शौक़त, लक्ष्मण ऋषिदेव उपस्थित थे. —————— अधिवक्ता संघ ने जिला जज को दी विदाई फोटो:41- प्रतिनिधि, अररिया न्याय मंडल के तत्कालीन प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के तबादले को लेकर गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ स्थित लॉयर्स हॉल में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. इस मौके पर नये प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय, जिला अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, फैमिली जज उज्ज्वल कुमार सिन्हा, जिला अपर सत्र न्यायाधीश सेकेंड संजय कुमार राय, उत्पाद न्यायधीश प्रथम राजीव रंजन सिंह, उत्पाद न्यायधीश सेकेंड संतोष गुप्ता, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता सहित कोर्ट कर्मी उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक अभियोजक लक्ष्मीनारायण यादव भी मौजूद थे. विदाई समारोह के बावत वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद, मो मंजूर आलम, अध्यक्ष तपन बनर्जी, महासचिव छंगूरी मंडल, पूर्व महासचिव संजीव कुमार सिन्हा, मन्नान आलम, जागेश्वर भगत, सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने तत्कालीन जिला जज हर्षित सिंह का माल्यार्पण कर उनके बेहतर भविष्य की कामना की. ————- शिविर में 22 लोगों ने किया रक्तदान फोटो:42- रक्तदान करते बीडीओ व अन्य. परवाहा. गुरुवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ बीडीओ रीतम कुमार व रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस रक्तदान शिविर में कुल 22 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में बीडीओ रीतम कुमार, उप प्रमुख कलानंद सिंह, मंटू यादव, पंचायत सचिव नीतीश कुमार के अलावा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंसस, स्वास्थ्य कर्मी, प्रखंड कर्मी आदि शामिल हैं. रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया. इस मौके पर बीडीओ रीतम कुमार ने स्वस्थ लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की. इस मौके पर रेफरल अस्पताल के मैनेजर रविराज, बीसीएम वसीम रेजा, मनीष कुमार, बादल साह, मो इस्माइल, नितेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version