Loading election data...

स्टेशन रोड अररिया , पहले गड्ढे से परेशानी, अब धूल कर रहा बीमार

प्रखंड तक जाने का अहम मार्ग जर्जर

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:42 PM

दो माह पूर्व काफी ताम झाम से इस कार्य का हुआ था शिलान्यास, लेकिन अब पहले से ज्यादा खराब हो गया खराब जिला परिषद से बनने वाली इस सड़क के उन्नयन कार्य पर चार करोड़ 27 लाख रुपये होंगे खर्च फोटो-3-सड़क उन्नयन का लगा बोर्ड. फोटो-4- धूल धक्कड़ वाले सड़क पर चलते लोग. प्रतिनिधि, अररिया पिछले एक दशक से जिले का सबसे महत्वपूर्ण सड़क को मानो किसी की नजर लग गयी है. एक तो इस अहम च जर्जर सड़क पर लोग दशकों से चलने को मजबूर हैं. इस सड़क जर्जर व गड्ढे नुमा सड़क पर चलना मानो लोगों का नसीब बन चुका है. इस सड़क पर न जाने कितने लोगों का दुर्घटना में हाथ पांव टूट चुका है. कई बार इस सड़क की बदहाली को लेकर लोगों के द्वारा आंदोलन भी किया जा चुका है. लगातार धरना प्रदर्शन ,भूख हड़ताल व आंदोलन के बाद पहले तो जन प्रतिनिधि व विभाग आपस में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से भागते व पल्ला झाड़ते रहे. इस बदहाल सड़क की ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ते रहे. इसके बाद काफी जद्दोजहद के बाद पंचायती राज विभाग द्वारा इस कार्य को जिला परिषद से कराने की हरी झंडी दे दी. फिर उसके बाद लोगों को लगा कि अब इस सड़क का कायाकल्प हो जायेगा. बनने से पहले काफी प्रचार प्रसार का आपस में क्रेडिट लेने की मानी एक तरह से होर मची रही. अंततः इस सड़क को जिला परिषद द्वारा इसके उन्नयन कार्य का शिलान्यास काफी प्रचार प्रसार के बाद पूरे ताम झाम के साथ किया गया. जिसके शिलान्यास में अररिया के सांसद व जिप अध्यक्ष ने फीता काटकर इसका शिलान्यास किया. लोगों के भीड़ को संबोधित करते हुए कहा गया कि दो दिनों के बाद इसका निर्माण शुरू हो जायेगा. लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि दो माह बीत जाने के बाद भी ये सड़क अब पहले से ज्यादा जर्जर व खराब हो गया है. शिलान्यास का लगा बोर्ड मानो जनता को मुंह चिढ़ा रहा है. पहले लोग सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे से परेशान थे. अब इस सड़क पर लगातार उड़ते धूल धक्कड़ से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. मालूम हो कि इस स्टेशन रोड वाली सड़क का निर्माण एनएच 27 से अररिया कोर्ट स्टेशन गुमटी तक होना है. इसी मार्ग पर विभिन्न विभाग के सरकारी दफ्तर मौजूद है. जहां हजारों लोगों के प्रति दिन आना जाना होता है, जिसने जिला कृषि विभाग ,स्वास्थ्य केंद्र ,सदर प्रखंड व अंचल कार्यालय ,बाल विकास परियोजना कार्यालय ,बुनियाद केंद्र ,प्रखंड शिक्षा कार्यालय ,बैंक का प्रशिक्षण केंद्र ,अनाज गोदाम ,कृषि विज्ञान केंद्र और जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का कार्यालय अवस्थित है. साथ ही जिला भर से ट्रेन पकड़ने लोग स्टेशन आते हैं. इतना ही नहीं ये सड़क दर्जनों पंचायतों के अलाव कई प्रखंडों तक जाने का एक अहम मार्ग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version