मछली वाहन का पीछा करते हुए अपने कार्यक्षेत्र से हुए बाहर, एसपी ने किया निलंबित

नगर थाना के तीन पुलिसकर्मियों को एसपी अमित रंजन ने निलंबित कर दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 11:22 PM

प्रतिनिधि, अररिया. नगर थाना के तीन पुलिसकर्मियों को एसपी अमित रंजन ने निलंबित कर दिया है. इसमें एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये तीनों पुलिस कर्मी अपने कार्यक्षेत्र से दूसरे पुलिस वाहन को दूसरे जगह लेकर चले गए थे. जिस कारण से मामला संज्ञान में आते ही तीनों पुलिस कर्मी में मौजूद एसआई सरफराज अंसारी, बीएमपी का एक सिपाही रमेश कुमार व बीएमपी के एक कांस्टेबल मनोज सिंह को निलंबित किया गया है. इधर सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त तीनों पुलिस कर्मी अपने कार्यक्षेत्र में ड्यूटी के दौरान एक मछली वाहन का पीछा करते हुए पूर्णिया जिला पहुंच गए थे. जो मामला एसपी के संज्ञान में गया. जिसमें उन्होंने फौरन तीनों पुलिस कर्मी को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है. संजय को घूरना, तो प्रेमचंद को मिली ताराबाड़ी थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रतिनिधि, अररिया. एसपी अमित रंजन द्वारा तीन थानों में थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष पद पर फेरबदल किये गये हैं. इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि नरपतगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव को घूरना थाना की कमान सौंपी गयी है. साथ हीं नरपतगंज थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सह अनुसंधानकर्ता विमलेश चौधरी को नरपतगंज थाना का अपर थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता बनाया गया. इधर ताराबाड़ी थाना के पुलिस इंस्पेक्टर प्रेम चंद कुमार को ताराबाड़ी थाना की कमान सौंपी गयी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version