फीटर ने इलेक्ट्रिशियन टीम को हराया

मैच देखने को मैदान पर लगी थी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 6:40 PM

फारबिसगंज. आइटीआइ फारबिसगंज में 20 दिन पहले शुरू हुए इंटर ट्रेड स्पोर्ट एक्टिविटी 2024 के अंतर्गत क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मुकाबले में एक भी लीग मैच नहीं हारने वाली इलेक्ट्रीशियन वायरमैन ट्रेड व एलिमिनेटर मैच में जीत कर फीटर ट्रेड पहुंची. फीटर के गगनदीप से टॉस जीत कर इलेक्ट्रिशियन टीम के कप्तान अंकित राज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. सभी लीग मैच की भांति कोई भी खिलाड़ी इस बार फीटर के गेंदबाज के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाये व फीटर के लिए कसी हुई गेंदबाजी के सामने पूरी इलेक्ट्रिशियन की टीम 96 रन पर ऑल आउट हो गयी. फीटर के बल्लेबाजों ने आते ही ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों के लक्ष्य को मात्र सात ओवर में ही दो विकट के नुकसान पर हासिल कर लिया व फाइनल मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. फिटर की तरफ से पुष्पेंद्र ने शानदार 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. अंशु कुमार को किफायती 3 विकेट लेकर इलेक्ट्रिशियन के मुख्य बल्लेबाजों को ऑउट कर बल्लेबाजी क्रम को तोड़ने के कारण व बल्लेबाजी में 6 रन बनाने के कारण मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं पूरे टूर्नामेंट में गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले इलेक्ट्रिशियन के कप्तान अंकित राज को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. खेल की शुरुआत राष्ट्र गान से हुआ तत्पश्वात प्राचार्य राजीव कुमार ने सभी खिलाड़ी से हाथ मिलाया एवं शुभकामनाएं दी. मुख्य अतिथि के रूप में आइएमसी चेयरमैन अरविंद गोयल मौजूद थे. मैच समाप्ति के बाद प्राचार्य ने पुरस्कार वितरण किया व उप विजेता व विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. पहली बार आइटीआइ में हो रहे ऐसे कार्यक्रम से छात्र बेहद खुश व उत्साहित हैं. दर्शक दीर्घा में उप प्राचार्य सुरेंद प्रसाद मंडल, अमरेंद्र मांझी, सीमा कुमारी, संजय कुमार, सुमन, विकास, कुंदन, मनीष, पिंकी, पारस, अल्ताफ, रविंद्र, अवधेश, संतोष सहित महिला आइटीआइ के छात्र व दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version