अररिया. गत 24 दिसंबर की संध्या करीब 08 बजे पलासी थानाक्षेत्र अंतर्गत सालगोड़ी मोड़ के समीप एक बंधन बैंक कर्मी को अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके कमर के पास गोली मार कर घायल कर दिया गया था. इसके बाद स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद घायल बैंक कर्मी किशनगंज जिला के कोचाधामन थाना अंतर्गत चिकनी निवासी दीपक कुमार पिता सीताराम यादव को बेहतर इलाज के लिए स्थानीय पलासी थाना पुलिस के संरक्षण में चिकित्सक ने बाहर रेफर किया था. वहीं एसपी अमित रंजन व सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने घटना की देर रात्रि घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए पलासी थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिए थे. इधर, स्थानीय पुलिस द्वारा घटना के उद्भेदन को लेकर पलासी थाना कांड संख्या 445/24 के तहत जांच पड़ताल में जुट गयी. वहीं 31 दिसंबर को संध्या एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कांड के सफल उद्भेदन की जानकारी प्रेषित की. साथ ही बंधन बैंक कर्मी के साथ घटित घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त आर्म्स की बरामदगी के लिए एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पलासी थानाध्यक्ष, डीआइयू की एक एसआइटी टीम गठित की गयी थी. गठित टीम द्वारा तकनीकि व वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए टावर डंप, सीडीआर-एसडीआर विश्लेषण के बाद आसूचना संकलन कर कांड का सफल उद्भेदन किया गया. एसपी ने बताया कि इस कांड के सफल उद्भेदन में यह बात प्रकाश में आयी कि पलासी थाना अंतर्गत आमगाछी निवासी निशा कुमारी (19) पिता विजेंद्र यादव की शादी कांड में घायल पीड़ित दीपक कुमार से तय हुआ था. वहीं युवती निशा कुमारी द्वारा अपने प्रेमी पलासी थाना के ही आमगाछी निवासी मनोहर कुमार (23) पिता त्रिवेणी यादव के साथ षडयंत्र रचकर घायल बैंक कर्मी दीपक को मारने के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी गयी थी. जिसके बाद उक्त घटना को अंजाम दिया गया. एसपी ने बताया कि अररिया पुलिस द्वारा घायल को त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था व घटना में शामिल 03 अपराधी पलासी थाना अंतर्गत आमगाछी गांव निवासी मनोहर कुमार (23) पिता त्रिवेणी यादव, अखिलेश यादव (24) नित्यानंद यादव व सचिन यादव पिता संजय यादव सहित पलासी थाना के हसनपुर वार्ड संख्या 01 निवासी नीरज कुमार विश्वास (24) पिता सुरेंद्र विश्वास व मास्टर माइंड निशा कुमारी (19) पिता विजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा की गयी. अपराधिक स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त 02 देसी पिस्टल, 02 मैग्जीन, 04 कारतूस, 04 मोबाइल फोन व 30 हजार रुपये बरामद किया गया है. वहीं अपराधी की गिरफ्तारी व छापेमारी टीम में पलासी थानाध्यक्ष पुनि मिथलेश कुमार, पुअनि विजय कुमार, पुअनि मनोज कुमार, डीआइयू शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक विवेक प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार सहित डीआइयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है