चोरी की दो भैंस के साथ पांच मवेशी चोर गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान चोरों ने दी अहम जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 9:55 PM

पूछताछ के दौरान चोरों ने दी अहम जानकारी नरपतगंज. नरपतगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात्रि मधुरा दक्षिण क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में 05 अंतर जिला मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर थाना लाया. पूछताछ के दौरान मवेशी चोर ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी. वहीं पकड़े गये चोर की निशानदेही पर एक पिकअप वाहन समेत दो चोरी की भैंस भी बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपी में सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गजहर वार्ड 14 निवासी मिथिलेश उर्फ दीपक कुमार पिता सुरेंद्र मेहता, प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सूरजापुर परसा बीरबल निवासी दीपक कुमार पिता शिवधर राम, जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया वार्ड 06 निवासी मंटू कुमार पिता उपेंद्र मुखिया , रंजीत मुखिया पिता राजेंद्र मुखिया, प्रतापगंज थाना क्षेत्र के जयनगरा वार्ड 09 निवासी नीरज कुमार पिता श्री प्रसाद मेहता बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस रात को गश्ती के दौरान जब संदिग्ध युवकों को देखा तो उसे पकड़ने की कोशिश की. हालांकि पुलिस को चकमा देकर सभी आरोपी भागने की कोशिश किये. लेकिन पुलिस ने खदेड़कर सभी को अलग-अलग जगहों से पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर चोरी के दो भैंस समेत पिकअप वाहन जब्त किया गया. पुलिस ने सभी पकड़े गए चोरों से गहन पूछताछ की पुलिस का मानना है कि पकड़े गये चोर सुपौल जिला व आसपास के एकजुट होकर पिकअप वाहन लेकर पूर्व से रैकी के आधार पर कई तरह के तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ में कई घटनाओं में खुलासा हुआ है. लगातार क्षेत्र में हो रहे मवेशी चोरी के बाद पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान चोरी के फिराक में पांच चोरों को चोरी के दो भैंस समेत पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी दर्ज के बाद सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष कुमार विकास, अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव समेत पुलिस बल शामिल थे. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बाइक चोरी मामले का आरोपी पिठौरा निवासी ज्योतिष कुमार साह पिता पप्पू शाह को भी प्राथमिकी दर्ज करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version