क्राइम मीटिंग के बाद जिले में घटित हुआ पांच आपराधिक वारदात
रविवार को मुख्यालय में नवपदस्थापित एसपी अंजनी कुमार द्वारा पुलिस महकमे के सभी पदाधिकारी व अधिकारी के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी थी.
बंदूक के बल पर लूट, तो एक की हत्या तो आंगनबाड़ी से एलसीडी व मोटर तक की कर ली गयी चोरी प्रतिनिधि, अररिया रविवार को मुख्यालय में नवपदस्थापित एसपी अंजनी कुमार द्वारा पुलिस महकमे के सभी पदाधिकारी व अधिकारी के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी थी. इधर, क्राइम मीटिंग के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार की रात से ही बड़ी आपराधिक घटना घटित हो गयी. कहीं बम व गोली चली तो कहीं हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक के बल पर रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. कहीं आपसी विवाद में मारपीट के दौरान मौत हुई तो महिला की गला दबाकर हत्या तक की गयी है. इससे भी बदमाश बाज नहीं आये तो आंगनबाड़ी केंद्र से एलसीडी व मोटर तक की चोरी कर ली है. —— रविवार की रात से सोमवार के दिन तक की घटना पर एक नजर – कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के सुंदरी मार्ग स्थित बलचंदा वार्ड 05 में एक किराना व्यवसायी के घर व प्रतिष्ठान में आये दो दर्जन से अधिक डकैतों ने रविवार की देर रात्रि गोली चलाकर एक 2.5 वर्षीय बच्ची व एक परिजन पर गोली चलाकर घायल करते 01 लाख रुपये की डकैती कर ली. वहीं बम विस्फोट करते हुए व्यवसायी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. – सिमराहा थाना क्षेत्र के बोकरा पंचायत के थरिया बकिया वार्ड 10 में रविवार की रात एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. – नरपतगंज थाना क्षेत्र की पलासी पंचायत के बैरिया चकरदाहा वार्ड 08 में आपसी रंजिश में सोमवार की दोपहर एक 35 वर्षीय एक युवक के पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. – सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनारपट्टी वार्ड 03 में सोमवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हो गये. इलाज के दौरान 03 घायल में 01 घायल की मौत हो गयी. – सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया पंचायत के बैले पोठिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एलसीडी, मोटर व अन्य सामग्री की चोरी कर ली. – रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता बाजार समीप दो बाइक पर सवार हथियारबंद 05 अपराधी ने सोमवार की शाम 04 बजे करीब सीएसपी संचालक से 2.41 लाख रुपये की छिनतई घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है