आग से पांच घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान
सीओ से लगायी मुआवजे की गुहार
फोटो-3-आग बुझाते ग्रामीण. प्रतिनिधि, नरपतगंज घूरना थाना के पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या तीन में शुक्रवार की शाम बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग से तीन लोगों के पांच घर जल गये. अगलगी घटना की जानकारी घूरना थाना पुलिस को दी गयी. जहां सूचना पर पहुंचे नरपतगंज व फारबिसगंज से अग्निशमन वाहन सहित ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया. जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचे तब तक घर में रखें सभी सामान जलकर राख हो गया था. घर में रखे अनाज, कागजात, जेवर-जेवरात, फर्नीचर अनाज, बाइक, साइकिल सहित सभी सामान जल गये. ओमप्रकाश शर्मा के घर में रखे प्रधानमंत्री आवास योजना का 40 हजार रुपये भी जल गये. पीड़ित परिवारों में ओमप्रकाश शर्मा, पवन शर्मा व पारो देवी शामिल हैं. घटना को लेकर पीड़ित परिवारों ने नरपतगंज सीओ व घूरना पुलिस को आवेदन देकर मुआवजे की गुहार लगाई है. मामले को लेकर सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही सहायता राशि दी जायेगी. —————– बिजली चोरी के आरोप में पांच पर प्राथमिकी दर्ज कुर्साकांटा. शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बिजली विभाग के द्वारा छापामारी कर पांच लोगों के विरुद्ध कुर्साकांटा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जानकारी देते कनीय अभियंता पीएसएस कुर्साकांटा अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ जगहों पर लोग के द्वारा बिजली चोरी कर जला रहा था. सूचना पर सहायक विद्युत अभियंता फारबिसगंज कोमल कुमारी, सुपरवाइजर युगल किशोर मंडल के साथ छापेमारी की गयी. जिसमें डुमरिया वार्ड संख्या 07 निवासी रामचरण दास पिता सुंदर दास, लक्ष्मण कुमार मंडल पिता सत्तन मंडल, किरानंद मंडल पिता झमेली मंडल, कमलदाहा पंचायत के हत्ता बखरी वार्ड संख्या 10 निवासी राजेंद्र ततमा पिता पवन लाल ततमा व देवनारायण यादव पिता कुसुम लाल यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है