आग से पांच घर जले, पांच लाख की संपत्ति का नुकसान
रानीगंज प्रखंड क्षेत्र की खरहट पंचायत के वार्ड 10 जन्नत टोला में सोमवार की देर रात्रि आग लगने से पांच घर जल गये.
परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र की खरहट पंचायत के वार्ड 10 जन्नत टोला में सोमवार की देर रात्रि आग लगने से पांच घर जल गये. घर में रखे अनाज, बर्तन, जरूरी कागजात, कपड़ा सहित एक बकरी भी जलकर मर गयी. आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब 12 बजे घर में आग की तेज लपटे देखकर हो-हल्ला करने पर ग्रामीण जमा हो गये. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. सूचना पर रानीगंज थाना की दमकल पहुंची. ग्रामीणों व दमकल कर्मी के मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी पीड़ित परिवारों में मो इमामुल, मो अकबर, मो असगर, मो मनोवर, बीवी अमीना व मो सुलतान शामिल हैं. इस अगलगी की घटना में करीब पांच लाख की संपत्ति का नुकसान होने की बात पीड़ित गृहस्वामी के द्वारा बताया जा रहा है. वहीं सीओ प्रियव्रत कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी मिली है. जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है