3- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा
प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैलोखर के वार्ड संख्या 12 में मंगलवार की देर आग लगने से पांच घर जल गये. घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गये. वहीं एसएसबी के जवानों व ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी पीड़ितों परिवारों में मो अफरोज, मो कमरुज्जमा व मो सरफुल आलम शामिल हैं. अगलगी पीड़ित परिवारों ने बताया कि लगभग तीन लाख की क्षति हुई है. वहीं सीओ आलोक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.———-
मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिलाओं सहित आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में गड़हरा गांव के दयानंद, धर्मचंद, दिनेश, पिंकी देवी व सुमित शामिल हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
———सड़क हादसे में दो घायल
पलासी. प्रखंड क्षेत्र में बीते मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में कबैया गांव का कासिम, जुमन शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है