आग से पांच घर जले, लाखों का नुकसान
खुले में रहने को विवश हुए लोग
-7-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिरा के वार्ड संख्या 03 ठाकुर टोला में शनिवार की दोपहर आग लगने से पांच घर जल गये. घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित एक बाइक, दो साइकिल, फर्नीचर सहित लगभग तीन लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर मुखिया जयकृष्ण सिंह ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार काफी गरीब है. इसलिए अगलगी में शामिल पीड़ित परिवार को जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में शामिल किया जाये. वहीं पीड़ित परिवारों में महावीर सिंह, गुरुदेव सिंह, किशन सिंह, वासुदेव सिंह व लक्ष्मी सिंह शामिल हैं. वहीं आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. इधर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि अगलगी की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को भेजा जा रहा है. स्थल निरीक्षण के बाद राजस्व कर्मचारी से मिले रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा. ————- आग से तीन घर जले, तीन लाख का नुकसान -8- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी पंचायत के वार्ड संख्या दो में शुक्रवार की देर रात्रि आग लगने से तीन घर जल गये. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना को लेकर अगलगी पीड़ितों में बटन पासवान, जय कृष्ण पासवान, बालकृष्ण पासवान आदि ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि अचानक लगी आग से तीन घर जलकर खाक हो गया. आग लगने से घर में रखे कपड़ा, बर्तन, पंखा, हीटर, गहना व अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया. अगलगी की इस घटना में लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया है. आग पर स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. इधर सीओ प्रियवर्त्त कुमार ने बताया कि जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. जांच के बाद सरकारी अनुदान दिया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है