21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में पांच लोग गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने बीती रात जोगबनी सीमा पर नेपाल से शराब पीकर भारत की ओर आ रहे पांच शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. जहां मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों में जतिन निषाद, गुलशन कुमार मंडल, महेश कुमार यादव, विकास सदा व प्रह्लाद सदा शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———- 11 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार भरगामा. भरगामा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिवा गश्ती के दौरान छापामारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा भाग गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में शराब कारोबारी मंतोष शर्मा पिता गुलटेन शर्मा आदिरामपुर वार्ड संख्या 07 के घर छापामारी कर देसी शराब 11 लीटर देसी शराब साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा कारोबारी सुशील शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा फरार हो गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. —————————————— 222 बोरा यूरिया लोड दो ट्रैक्टर जब्त फोटो-8-जब्त ट्रैक्टर. नरपतगंज. फुलकाहा पुलिस ने शनिवार की दोपहर थाना क्षेत्र के बथनाहा बीरपुर मार्ग पर वाहन जांच के दौरान अचरा के समीप घूरना मोड़ के पास दो ट्रैक्टर पर लोड 222 बोरी यूरिया को जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि दोनों ट्रैक्टर पर 222 बोरा यूरिया लोड कर फारबिसगंज से बसमतिया ले जाया जा रहा था. जो यूरिया बसमतिया में खाद दुकानदार मो शमीम का बताया जा रहा है. पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में जब जांच पड़ताल किया. तो यूरिया का कोई कागजात नहीं दिखाया गया. इसके बाद जब्त कर थाना लाया. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि बरामद दोनों ट्रैक्टर पर लोड यूरिया खाद इफको कंपनी का है. जो कागजात नहीं रहने के कारण ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया है. कई बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें