16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर मारपीट में पांच लोग घायल

थाना में कराया मामला दर्ज

भरगामा. थाना क्षेत्र के कुशमौल पंचायत स्थित वार्ड संख्या नौ में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों में अमला देवी पति रणधीर दास, हिरेनद्र चौपाल, अभिनंदन चौटाल, सगिता देवी, संजू देवी शामिल हैं. मारपीट की घटना में अमला देवी के सिर पर गहरी चोट लगी है. हालांकि सभी घायलों को उसके परिजनों द्वारा भरगामा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सर पर गंभीर रूप से जख्म को देखते हुए अमला देवी को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर घायल अमला देवी के पति रणधीर दास ने जानकारी दी कि मैं अपने दरवाजे पर अपनी जमीन का मापी करवाने के लिए अमीन से बात कर रहे थे. इसी क्रम में मेरे चचेरे भाई भुटाए दास , उपेंद्र दास , पृथ्वी दास आदि ने अपने सहयोगियों के साथ मेरे दरवाजे पर आ धमके व जमीन को मापी करवाने से रोकने लगे. उन्होंने बताया कि जब मैं विपक्षियों से कहा कि मैं अपना केवाला की भूमि का मापी करा रहा हूं. तो विपक्षियों का कहना था बास भूमि की जमीन में उनका हिस्सा है. यह कहते हुए उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इधर स्थानीय ग्रामीणों ने आकर बीच-बचाव किया व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल को लेकर भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उपचार के बाद भरगामा थाना में पीड़ित ने आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें