जिले में पदस्थापित प्रशिक्षण प्राप्त पांच सअनि बने पुअनि, 32 पीटीसी बने सअनि, हुई प्रोन्नति
अररिया पुलिस बल में तैनात 37 प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस जवान को प्रोन्नति मिली है. इसे लेकर एसपी अमित रंजन द्वारा सभी पुलिस जवानों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया.
अररिया. अररिया पुलिस बल में तैनात 37 प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस जवान को प्रोन्नति मिली है. इसे लेकर एसपी अमित रंजन द्वारा सभी पुलिस जवानों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया. अररिया पुलिस बल में तैनात सहायक पुलिस अनि श्रेणी से 05 जवानों को पुलिस अनि श्रेणी में व 32 पीटीसी प्रशिक्षण पुलिस कर्मियों को सहायक पुलिस अनि की श्रेणी में प्रोन्नति मिली है. नवप्रोन्नत्त अधिकारियों के लिए शनिवार को कृषि बाजार समिति स्थित पुलिस केंद्र में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. एसपी अमित रंजन ने नव प्रोन्नत पुलिस कर्मियों को बेहतर व पारदर्शी पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया. एसपी ने प्रमोशन पाने वाले पुलिस कर्मियों के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी. एसपी ने कहा कि प्रमोशन मिलने के बाद सभी पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है. उन्होंने भरोसा जताते कहा कि प्रोन्नति पाने वाले सभी पुलिसकर्मी अधिक निष्ठा व कर्तव्यों का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधान के साथ ही विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, पुलिस के नये दायित्वों के निर्वहन, अनुसंधान की जिम्मेदारी मिली है. कंधे पर स्टार लगने के बाद नव प्रोन्नत दारोगा के बीच भी खुशी छलक रही थी. इस दौरान प्रोन्नति प्राप्त पुलिस कर्मियों ने अपने वरीय पदाधिकारी का को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार व्यक्त किया. मौके पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीएसपी मुख्यालय फखरे आलम सहित नव प्रोन्नत पुअनि व सअनि मौजूद थे. ————— फारबिसगंज में श्री श्याम महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी निशाना यात्रा फारबिसगंज. फारबिसगंज में श्री सिद्ध सागर भवन में श्रीश्याम परिवार व श्री श्याम महिला परिवार द्वारा आयोजित 10 वां वार्षिकोत्सव पर भक्तों ने शनिवार को शहर में भव्य विशाल निशान शोभायात्रा निकाली गयी. इस मौके पर श्री श्याम बाबा का दरबार फूलों से सजाया गया. अखंड ज्योति, आलौकिक शृंगार, पुष्प वर्षा, छप्पन भोग व भंडारा जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के सिद्ध सागर भवन से गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य निशान यात्रा शहर के दीनदयाल चौक, एसके रोड़, छुआपट्टी, धर्मशाला रोड़, मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी, स्टेशन चौक, सदर रोड़, पोस्ट ऑफिस चौक, गोढियारी रोड़ होते हुये पुनः सिद्ध सगार भवन में आकर समाप्त हुई. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे अपने-अपने निशान ध्वज के साथ शामिल हो निशान यात्रा की शोभा बढ़ाते नज़र आये. कार्यक्रम में फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती समेत बड़ी संख्या में पार्षद, समाजसेवी आदि शामिल हुये. शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह श्याम प्रेमियों के द्वारा निशान यात्रा में शामिल भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा की गयी. वहीं कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल भक्तों के बीच चॉकलेट व फलों का वितरण किया गया. रंग-बिरंगे परिधानों ने सजी महिलाएं निशान यात्रा में शामिल होकर खाटू नरेश की जय, हारे का सहारा-श्याम बाबा हमारा आदि गगनभेदी जयकारों पर रास्ते भर जमकर नृत्य कर काफी धमाल मचाया. श्याम भक्तों में इस महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा गया. इस मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक विधासागर केसरी, भाजपा नेता मनोज झा, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, पार्षद मनोज सिंह, बुलबुल यादव, चांदनी सिंह सहित श्याम परिवार के अध्यक्ष श्यामसुंदर माहेश्वरी, सीए दीपक अग्रवाल, दिनेश भूपाल, योगेश भूपाल, राजेश पांडिया, निशांत गोयल, पवन शर्मा, आलोक अग्रवाल, शुभम फिटकरीवाला, दिलीप गौतम, मंयक अग्रवाल, हरीश गोयल, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष व बच्चे शामिल थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है