11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लचर बिजली आपूर्ति को करें दुरुस्त : विधायक

पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक

भरगामा. नरपतगंज विधायक ने भरगामा ब्लॉक के सभागार भवन में सभी विभागों की समीक्षा करते हुए कई दिशा-निर्देश दिये. भरगामा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सभागार भवन में रविवार को नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में भरगामा क्षेत्र में लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को विद्युत व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान जयनगर व रघुनाथपुर निवासी कौशल सिंह भदोरिया व नित्यानंद मेहता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बांस बल्ला पर जर्जर तार के सहारे विद्युत बहाल है. जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. जबकि जर्जर तार के कारण कई बार दुर्घटना घटित हो चुकी है. प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर जर्जर विद्युत तार व खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है. क्षेत्र में लगातार हो रहे ट्रांसफार्मर से विद्युत तेल चोरी पर अंकुश लगाने की भी मांग की गयी है. विधायक ने बैठक में मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों से हर हाल में क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जर्जर विद्युत व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करने के निर्देश दिये. साथ ही सिंचाई के लिए खेतों तक विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. हालांकि अधिकारियों ने भी विधायक को हर हाल में एक सप्ताह के अंदर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. बैठक में जिप सदस्य सत्यनारायण यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, विद्युत विभाग के जेई अनुराग कुमार, एमओ राम कल्याण मंडल, बीसीओ शिवशंकर, मनरेगा पीओ विनय कुमार, विद्युत विभाग के एक्जीक्यूटिव विकास कुमार व एसडीओ राम नारायण साह, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदोरिया, नित्यानंद मेहता, दीपक कुमार मुन्ना यादव, चंद्रानंद झा चाणक्य, अर्जुन ठाकुर, समाजसेवी सुमन सिंह, चंदन सिंह, परमानंद साह, ललित झा, दीपक झा, डिंपल मेहता के अलावे दर्जन की संख्या में अधिकारी व क्षेत्र के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें