Loading election data...

Flood In Bihar: नेपाल में बारिश से बिहार में बाढ़, अररिया के कई गांव जलमग्न

Flood In Bihar: पटना. नेपाल में हुई भारी बारिश से अररिया जिले में बहने वाली बकरा नदी आसपास के गांवों पर कहर बरपा रही है. धर्मगंज से बेलगच्छी जाने वाली सड़क पर दो से ढाई फीट पानी बह रहा है. भटाबाड़ी स्कूल कैंपस में घुसा पानी घुसा है. इससे वहां पठन पाठन कार्य प्रभावित हुई है. इससे ग्रामीणों के बीच अफरा तफरी का माहौल है.

By Ashish Jha | June 19, 2024 12:51 PM
an image

Flood In Bihar: पटना. नेपाल में हुई भारी बारिश से बिहार की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. उत्तर पूर्वी बिहार के अररिया जिले में बहने वाली बकरा नदी आसपास के गांवों पर कहर बरपा रही है. नेपाल के तराई क्षेत्र में होने वाली भीषण बारिश के चलते देर रात वहां से पानी छोड़ा गया. पानी की अधिकता के कारण पलासी प्रखंड से होकर बहने वाली बकरा नदी अचानक उफना गई. बकरा नदी में अचानक पानी के इतने तेज बहाव से जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि हो गई. इस बढ़े पानी नें निचले इलाके के आधा दर्जन गांव को अपनी जद में ले लिया.

आधा दर्जन गांव बाढ़ में डूबे

बाढ़ नुमा यह पानी पलासी प्रखंड के धर्मगंज पंचायत स्थित आधा दर्जन से अधिक गांवों में प्रवेश कर गया. ये सभी गांव सामान्य तौर पर निचले इलाके में बसे थे, इस कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. बाढ़ ने लोगों के आम जनजीवन को प्रभावित किया है. सड़के, स्कूल, पंचायत घर, घरों में जगह जगह पानी घुस गया है. कई लोगों के घरों में रखा अनाज भी भीग गया है. इस बाढ़ के कारण धर्मगंज से बेलगच्छी जाने वाली सड़क पर दो से ढाई फीट तक पानी बह रहा है. लोगों की आवाजाही लगभग थम सी गई है. घरों से निकलने के लिए लोग पहले सोच रहे हैं कि कहीं जाया जाए या नहीं.

Also Read: Bihar weather: मानसून का इंतजार खत्म, आज से बदलेगा पटना का मौसम, कल से होगी बारिश

पानी में डूबा स्कूल

स्थानीय मीडिया से मिली सूचना के अनुसार भटाबाड़ी स्कूल कैंपस में भी पानी घुस गया है. इससे पढ़ने-लिखने के लिए बच्चों और अध्यापकों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. इससे ग्रामीणों के बीच अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. इधर पलासी सीओ सुशील कांत सिंह ने बताया कि हम इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. कर्मचारियों को ग्राउंड पर भेजा गया है. वे स्वंय इस पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को होने से रोका जा सके.

Exit mobile version