13 स्थानों पर बाढ़ आश्रय स्थल बन कर तैयार
लोगों को परेशानी से मिलेगी मुक्ति
अररिया. संभावित बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन व आपदा विभाग हर स्तर पर जरूरी तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि जिले से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक नदियां हर साल बाढ़ का कहर बरपाती है. बाढ़ प्रभावित इन चिह्नित इलाकों में लोगों के जान-माल की सुरक्षा के लिये प्रशासनिक स्तर से बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया है. ताकि हर साल बाढ़ के कारण के नदी किनारे बसे लोगों को होने वाली परेशानियों को कुछ हद तक कम किया जा सके.
आश्रय स्थलों पर बिजली-पानी का हुआ इंतजाम
जिले के बाढ़ प्रभावित चिह्नित इलाकों में बनाये गये बाढ़ आश्रय स्थल में लोगों के रहने के लिए समुचित इंतजाम किया गया है. आश्रय स्थलों पर बिजली, पानी, शौचालय, किचन सहित बड़ी संख्या में लोगों के ठहरने का इंतजाम किया गया है. जानकारी मुताबिक जिले में 14 बाढ़ स्थल निर्माण किया जाना था. इसमें 13 स्थानों पर बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण पूर्ण हो चुका है. संबंधित अंचल प्रशासन को ये भवन हैंडओवर पर कर दिया गया है. विभागीय जानकारी मुताबिक बहुत जल्द निर्माणाधीन शेष एक आश्रय स्थल का भी निर्माण पूर्ण हो जायेगा.बाढ़ प्रभावित इन इलाकों में बनाये गये बाढ़ आश्रय स्थल
इन स्थलों पर बनाये गये बाढ़ आश्रय स्थल विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के कुर्साकांटा के सौरगांव, रहटमीना, जोकीहाट के बारा इंस्तंबरार, तारण व काकन, सिकटी प्रखंड के दहगामा व पड़रिया, पलासी प्रखंड के उत्तर डेहटी व दक्षिण डेहटी पंचायत, अररिया सदर प्रखंड के मदनपुर पूर्वी, पंचायत, फारबिसगंज प्रखंड के खवासपुर, कुशमाहा, पिपरा पंचायत शामिल हैं. वहीं अररिया सदर प्रखंड के बांसबाड़ी में बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण अपने अंतिम चरण में है.हर साल जिले के 71 पंचायत होते हैं बाढ़ से प्रभावित
जिले में आधा दर्जन नदियां हर साल बाढ़ का कहर बरपाती है. इसमें परमान, कनकई, बकरा, नूना, सुरसर, लचहा धार, बिलेनिया नदी व मरिया कोसी शामिल हैं. हर साल बारिश के समय इन नदियों के उफनाने से तटवर्ती इलाकों के रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है. इससे अररिया प्रखंड के 11, जोकीहाट के 25, पलासी के 07, कुर्साकांटा के 06, सिकटी के 07, फारबिसगंज के 09, नरपतगंज के 07 पंचायत पूर्णत: प्रभावित होते हैं. वहीं बाढ़ की वजह से अररिया प्रखंड के 09, जोकीहाट के 02, पलासी के 14, कुर्साकांटा व सिकटी के 07-07 फारबिसगंज के 11 भरगामा व नरपतंज के 05-05 रानीगंज प्रखंड का एक पंचायत बाढ़ से आंशिक रूप से प्रभावित होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है