19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप

बाढ़ पीड़ितों ने जताया आक्रोश

फोटो-1-,आसीफुर रहमान ,पूर्व मुखिया. अररिया. अररिया प्रखंड के चंदरदेई पंचायत के पूर्व मुखिया सह पूर्व प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष आसीफुर रहमान ने कहा कि पिछले दिनों अररिया में आयी बाढ़ से लोगों का काफी क्षति हुई है. जिसमें बाढ़ पीड़ितों के घर व खेत में लगे फसल की काफी बर्बादी हुई है. लेकिन प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने प्रशासन से बाढ़ पीड़ितों का सर्वे कराकर हर हाल में मुआवजा देने की मांग की है.

हरियाणा से फरार युवक-युवती गिरफ्तार

फोटो-2-कुर्साकांटा थाना में क्राइम ब्रांच टीम के बीच मौजूद युवक युवती. कुर्साकांटा. कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के गोसैपुर वार्ड संख्या निवासी कुंदन पासवान पिता जयनंदन पासवान मजदूरी करने हरियाणा गया था. जहां फार्म हाउस में मजदूरी करने के दौरान एक युवती से प्रेम हो गया. इधर प्रेम प्रसंग में युवक युवती लगभग पांच माह पूर्व घर आये. जहां से दोनों प्रेमी नेपाल चले गये. हरियाणा से आई क्राइम ब्रांच की टीम में शामिल पदाधिकारी ने बताया कि युवक युवती के विरुद्ध युवती के परिजन मीर हुसैन ग्राम बख्तावर पुर निवासी थाना अलीपुर में अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में हरियाणा से आई क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को युवक के घर से युवक युवती को बरामद कर कुर्साकांटा थाना लाया गया. टीम कुर्साकांटा थाना में कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए गिरफ्तार युवक युवती को लेकर हरियाणा के लिए रवाना हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें