बाढ़ पीड़ितों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कई बाढ़ पीड़ित मुआवजा हैं वंचित
फोटो-9- डीएम को ज्ञापन देते लोग. प्रतिनिधि, अररिया फारबिसगंज प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत में बाढ़ पीड़ितों ने राहत सहायता नही मिलने को लेकर काफी गुस्से में हैं. सभी ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया. इस समस्या को लेकर फारबिसगंज के खवासपुर, डोरिया सोनापुर, रमई, मझुआ ,आरटी मोहन ,हल्हालिया पंचायत पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित था. लेकिन प्रशासन के द्वारा यहां के बाढ़ पीड़ितों को अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है. राजस्व कर्मचारी व अंचल अधिकारी की लापरवाही व मनमानी के कारण पीड़ित लोग राहत सहायता से वंचित हो गए हैं. इसी से नाराज सैकड़ों पीड़ित लोगों ने अररिया मुख्यालय आकर जिला पदाधिकारी अनिल कुमार , एडीएम राज मोहन झा व जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू को समस्या से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा. मौके पर जिला पार्षद इश्तियाक आलम, राजद के वरिष्ठ नेता मंडल अविनाश आनंद, मुखिया मो मोइन,अनिता देवी, ललित साह, रूबी खातून ,संजू देवी ,रुखसाना, अरुण कुमार, विकास यादव, मो अजहर के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे. जिला पदाधिकारी व जिप अध्यक्ष आफताब अजीम ने उनकी समस्या को सुनने के बाद समाधान का आश्वासन दिया. जिला पार्षद इश्तियाक आलम ने बताया की सारी गड़बड़ी का कारण राजस्व कर्मचारी और सीओ है जिसकी लापरवाही से बाढ़ पीड़ित मुआवजा से वंचित रह गये. —————– चाइनीज लहसुन बेचने की आशंका पर प्रशासन ने की जांच फोटो-10- जोगबनी हाट में जांच करते अधिकारी. प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी हाट में चाइनीज लहसुन बेचे जाने की सूचना पर अनुमंडल अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को जोगबनी हाट में कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी व कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार की देखरेख में तीन दुकानों की जांच की गयी. जहां से शंका के आधार पर 148 किलो लहसुन को तत्काल जब्त किया गया है. उसकी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में ईओ से मिली जानकारी के अनुसार जोगबनी हाट में चाइनीज लहसुन बेचे जाने की सूचना पर जांच किया गया. शंका के आधार पर कुछ बोरी लहसुन को जब्त किया गया है. जिसका लैब टेस्ट करवाया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर जोगबनी पुलिस के साथ साथ नप कर्मी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है