24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उफनाई बरजान नदी, सोनामनी गोदाम में घुसा बाढ़ का पानी, दहशत

प्रखंड क्षेत्र की नदियों में मंगलवार को दोपहर 12 बजे के बाद अचानक आयी उफान ने नदी किनारे रह रहे ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी.

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र की नदियों में मंगलवार को दोपहर 12 बजे के बाद अचानक आयी उफान ने नदी किनारे रह रहे ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रही मूसलधार से जहां नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा. वहीं नदी का पानी सिकटिया पंचायत के सोनामनी गोदाम के वार्ड संख्या 03 व 04 में घर आंगन में घुसने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि अचानक पानी की तेज धारा गांव में घुसने लगी. जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी. ग्रामीणों में शामिल रामदेव पंडित, संजय पंडित, अजात शत्रु, अजीत पंडित, रंजीत पंडित, प्रदीप पंडित, सुधीर पंडित, शंकर ठाकुर, सत्यनारायण पंडित, अर्जुन पंडित, भवेश पंडित, रामकिशुन सदा, मुसाई सदा, कैलाश सदा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यदि पानी का जलस्तर ऐसा ही बढ़ता रहा तो ग्रामीणों को अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ सकता है.

नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में मूसलधार बारिश से उफनाई प्रखंड क्षेत्र की नदियां

कुर्साकांटा. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रही मूसलधार बारिश के कारण मंगलवार की दोपहर से डोम सड़क के दक्षिण बहने वाली नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा. जानकारी देते जागीर परासी पंचायत के पंसस कृपानंद मंडल ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक जहां नदियों में काफी कम पानी था, लेकिन देखते ही देखते नदियों का जलस्तर में काफी तेजी से इजाफा होने लगा. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के नदियों में शुमार बरजान, तेलनियां, परमान, डगराहा सहित अन्य नदियों का जलस्तर उफान पर रही. नदियों का जलस्तर बढ़ते ही नदी का पानी तेजी से धान फसल लगे खेत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने लगी. जिससे किसान के चेहरे पर परेशानी की लकीरें आसानी से देखी जा सकती है. किसानों ने बताया कि अचानक आई बाढ़ से धान का फसल बर्बाद हो सकता है. अब तो किसानों के पास धान का बिचड़ा भी नही है जो क्षतिग्रस्त धान के फसल की जगह धान का फसल लगा सके. इधर नदी का पानी प्रखंड क्षेत्र के जागीर, परासी, बिरबन, पगडेरा, चिकनी, पोखड़वा, मिल्की, सौरगांव, रहटमीना, नवटोली, कतहपुर, तमकुड़ा सहित दर्जनों गांव में आ जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त रहा.

गोखलापुर में मुख्य सड़क मार्ग नदी में तब्दील, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या सात संत रै दास चौक योगधर राम टोला में मुख्य सड़क मार्ग नदी में तब्दील रहने के कारण स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. जबकि स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सड़क पर बने गड्ढे के पानी में घुसकर घंटो प्रदर्शन कर विभागीय पदाधिकारी व स्थानीय विधायक से अविलंब मरम्मत कराने की मांग किया. मालूम हो कि नरपतगंज मृदौल मुख्य सड़क मार्ग गोखलापुर वार्ड संख्या सात नरसिंह मंडल चौक से संत रै दास चौक योगधर राम टोला होते हुये बीवीगंज जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग है. जबकि इस सड़क मार्ग में लगातार बारिश से सड़क पर 03 से 04 फीट गड्ढा रहने के कारण जलजमाव व कीचड़ रहता है, जिसके कारण लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल है. इस पर कई बार लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं. इसके बावजूद भी विभागीय पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है.आक्रोशितों में योगधर राम, पैक्स अध्यक्ष मुजाहिद आलम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शशि भूषण शर्मा, मो इम्तियाज, उमेश राम, छविलाल राम, मो कमरुज्जमा, लुकमान, डोमी राम, उपेंद्र राम, सदानंद ऋषिदेव, कलाम खान, मो इकबाल, पप्पू खान, समीम खान, मुख्तार खान, मो हसन, नकीब आलम के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोगों ने बताया कि यह मुख्य सड़क मार्ग है जबकि यह सड़क मार्ग आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है, लेकिन इस सड़क में लगभग 500 मीटर तक सड़क के बीचों-बीच 03 से 04 फुट गड्ढा रहने के कारण पानी व जलजमाव के कारण यह रास्ता बाधित है, जबकि कई बार विभागीय पदाधिकारी से लेकर स्थानीय विधायक व सांसद को मामले से अवगत कराया गया. लेकिन इसके बावजूद भी इस पर किसी के द्वारा ध्यान नहीं जा रहा है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेंगे, मामले को लेकर विधायक जयप्रकाश यादव ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा मामले से अवगत कराया गया है, जल्द पहुंच कर जांच के बाद मरम्मत कार्य कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें