मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में हो रही पुष्पांजलि

भक्तों की उमड़ रही भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 7:38 PM

फोटो:46- मां खड्गेश्वरी को पुष्पांजलि देते नानु बाबा व भक्त. प्रतिनिधि, अररिया या देवी सर्वभूतेषु मां ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः. शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को देवी मंदिरों व घरों में सुबह से हीं माता ब्रह्मचारिणी के मंत्र गूंजते रहें. नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा को विधि विधान से संपन्न किया गया. वहीं मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर नानू बाबा के द्वारा पुष्पांजलि दिया जा रहा है. मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानु बाबा ने बताया कि मां दुर्गा की 09 शक्तियों के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी का है. इधर विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में नवरात्र को लेकर पूजा करने के लिये भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. इस दौरान मंदिरों में पूजा करने के लिए भक्तों के तांता लगा रहा. नवरात्रि को लेकर काली मंदिर को भी विशेष आकर्षक रूप से सजाया गया है. साथ हीं रोजाना विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. काली मंदिर के साधक नानू बाबा ने बताया कि पहला पूजा से हीं काली मंदिर में रोजाना विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. साथ हीं साथ पूजा से लेकर प्रत्येक दिन महाभोग लगाया जायेगा. ————- पूर्व रेल मंत्री की प्रतिमा लगाने की मांग फोटो:47- फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर बने पूर्व रेल मंत्री का स्मृति स्थल. प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज के पेंशनरों ने एनएफ रेलवे मालीगांव के जीएम को एक पत्र प्रेषित कर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के बाहर पूर्व रेल मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र का प्रतिमा लगाने की मांग की है. जीएम को प्रेषित किये गये पत्र में पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज के सभापति उमेश प्रसाद वर्मा, उपसभापति शिवनारायन दास उर्फ भानू जी, संयुक्त सचिव विद्यानंद पासवान, सदस्य मंडली से हरिशंकर झा, दिलीप कुमार अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने जीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के बाहर गोलंबर में बने पूर्व रेल मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र के स्मृति स्थल पर पूर्व रेल मंत्री स्वर्गीय मिश्र का प्रतिमा लगाया जाये. ————- बाढ़ प्रभावित परिवारों की नहीं ले रहे सुधि मुखिया करेंगे प्रखंड मुख्यालय का घेराव व सड़क जाम फोटो:48-मुखिया संघ की बैठक में मौजूद मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि. प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को मुखिया संघ की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष मुर्शीद आलम ने की. बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रभावित परिवारों को अभी तक किसी प्रकार की राहत सामग्री मुहैया नहीं कराये जाने पर भारी आक्रोश प्रकट किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाढ़ आपदा राहत की मांग को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय का घेराव व सड़क जाम किया जायेगा. बैठक में मुखिया ने बताया कि सीओ से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि अभी तक जिला से उन्हें किसी तरह का आदेश प्राप्त नही हुआ हैं. वहीं डीएम से भी इस संबंध में टेलीफोन से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि इस बाबत सीओ से पूछा जयेगा. अभी तक प्रखंड क्षेत्र के पूर्ण व आंशिक पंचायतों में बाढ़ आपदा की राशि नहीं मिलने पर जनप्रतिनिधियों व पीड़ित परिवारों में भारी आक्रोश व्याप्त है. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सदानंद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष मो मुर्शीद आलम, उप प्रमुख मो ताहिर, मो रागिब, राम प्रसाद चौधरी, प्रभु चंद्र विश्वास, मो आदिल, रूबी शोएब, मुसर्रत खातुन, राजू यादव, कृपानंद सिंह सरदार, मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल, जितेंद्र मल्लिक, पंकज मंडल, मो नासिर, संतोष कुमार मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version