19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज सुभाष चौक रेलवे क्रॉसिंग पर शीघ्र होगा फ्लाइओवर का निर्माण

ओवरब्रिज नहीं रहने से होती है परेशानी

फारबिसगंज. फारबिसगंज निवासियों को हर दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सुभाष चौक स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग संख्या केजे 65 पर शीघ्र ही उच्च स्तरीय रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. इस आशय की जानकारी फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा व सचिव विनोद सरावगी से एक औपचारिक भेंट के दौरान दी. इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि आरओबी के निर्माण को लेकर वे लंबे समय से पूर्वोत्तर सिमांत रेलवे के महाप्रबंधक, वरीय अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के महाप्रबंधक प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इसे लेकर लगातार पत्राचार कर रहे थे. इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया प्रगति पर है. जल्द इसका क्रियान्वयन किया जायेगा. इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग के ओएसडी प्रशांत कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आरओ बी के निर्माण का डिजाइन बनाकर रेल मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है.इसमें रेलवे ने आने वाले 5 दशकों में होने वाले रेल सेवाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए कुछ आमूल परिवर्तन कर पथ निर्माण विभाग को भेजा है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत लगभग 126 करोड रुपये के करीब है. विधायक ने बताया कि आरओबी का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा किया जायेगा. इससे जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इस आरओबी के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया जायेगा.

विश्व शौचालय दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़-नाटक कार्यक्रम आयोजित

पलासी. विश्व शौचालय दिवस के मौके पर यूनिसेफ व फिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मध्य विद्यालय चौरी बरदबट्टा के बच्चों ने शौचालय की महत्ता व उपयोगिता के प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिये जागरूकता रैली निकाली. बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को शौचालय के महत्व के प्रति जागरूक किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया. कार्यक्रम में रिया कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, मधु कुमारी, रीना कुमारी, आंचल कुमारी, साक्षी कुमारी, विकास कुमार, शिवम कुमार, आरव कुमार, दीपक कुमार, सचिन कुमार ने सामूहिक रूप से नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में भाग लिया. फाउंडेशन से उत्तम कुमार, शिक्षक अबुजर आलम ने शौचालय के लाभों को समझाते हुए ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय के निर्माण व इसके नियमित उपयोग के प्रति जागरूक किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजानंद मंडल, प्रमोद मंडल, अयूब आलम, नूतन कुमारी, पारुल पटेल, अबुजर आलम, विकास कुमार, उमेश साह, अर्चना कुमारी, रीना कुमारी, सादिया शबनम सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें