सुभाष चौक रेलवे क्रॉसिंग पर शीघ्र होगा फ्लाईओवर का निर्माण

लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:36 PM
an image

प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज शहर में प्रतिदिन लगने वाले भयंकर जाम से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले फारबिसगंज सुभाष चौक स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग संख्या केजे 65 पर शीघ्र ही उच्च स्तरीय रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. इस आशय की जानकारी फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी ने फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा एवं सचिव विनोद सरावगी को एक औपचारिक भेंट के दौरान बताया. इस संदर्भ में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की इस आर ओ बी के निर्माण के क्रम में वे काफी समय से पूर्वोत्तर सिमांत रेलवे के महा प्रबंधक, वरीय अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आदि से आपस में समन्वय स्थापित कर पत्राचार कर रहे थें.यह विभागीय प्रक्रिया काफी प्रगति पर है तथा इसका कार्यान्वयन सिर्फ समय की बात है. इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग के ओ एस डी प्रशांत कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आरओ बी के निर्माण का डिजाइन बनाकर रेल मुख्यालय को भेजा गया था उसमें रेलवे ने आने वाले 5 दशकों मे होने वाले रेल सेवाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए कुछ आमूल परिवर्तन कर पथ निर्माण विभाग को भेजा है जिसके कारण इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत लगभग 126 करोड रुपए हो गई है. विधायक से मिली जानकारी के अनुसार इस आर ओ बी का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा होगा तथा सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के पश्चात इसका शिलान्यास किया जाएगा. फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, सचिव विनोद सरावगी, संरक्षक बच्छराज राखेचा, अजातशत्रु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश रोशन, वरिष्ठ सदस्य रमेश सिंह,अभिषेक नीरज, पवन मिश्रा, अवधेश कुमार साह आदि ने विधायक को साधुवाद देते हुए उनके प्रति आभार जताया है. —————————- फरार वारंटी के घर चिपकाया इश्तेहार फोटो-6-वारंटी के घर इश्तहार चिपकाते थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा_ कुआड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के पुराने मामले के वारंटी के घर कुर्की जब्ती को लेकर डूग़डुगी बजाकर इश्तहार चिपकाया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय के निर्देश पर पुराने मामले के वारंटी विजय शर्मा पिता सदानंद शर्मा कठफर वार्ड संख्या 10, जुगली शर्मा पिता सुपुरे दास सुंदरी मठ, अजय स्वर्णकार पिता श्याम स्वर्णकार सुंदरी वार्ड संख्या 08, सुगन लाल मंडल पिता स्व भुलाई मंडल बनमट्टी वार्ड संख्या 01 व विकास कुमार मंडल पिता जागेश्वर मंडल वार्ड 01 बणमत्ती निवासी के घर इश्तहार चिपकाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि निर्धारित समय पर यदि वारंटी न्यायालय आत्म समर्पण नहीं किया तो वारंटी के घर कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version