कोहरे ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक

बरातियों को हो रही परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:24 PM

40-प्रतिनिधि, अररिया

बुधवार की संध्या के बाद कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम सी गयी थी. इस बीच विवाह लग्न के कारण बरात जाने वाले वाहनों की रफ्तार कुछ इस प्रकार थमी की, शाम में दूल्हे को लेकर पहुंचने वाले वाहन देर रात दुल्हन के घर पर पहुंची. वाहनों की मंद रफ्तार का कारण सड़कों पर बिखरा कोहरा था. वहीं सड़क पर रोड मार्किंग मिट जाने के कारण भी वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ वाहनों से यात्री उतर-उतर कर वाहन चालक को रास्ता दिखाते दिखे. वहीं रात के अंधेरे में तस्कर बड़े ही आराम से तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अभी नेपाल सीमा पर इंडो-नेपाल के बीच चाइनीज लहसुन की तस्करी चरम पर है. बता दें कि नेपाल में अभी चाइनीज लहसुन 150 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि भारतीय बाजार में तस्करी कर उसे 250 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है. कोहरे का सहारा लेकर तस्कर अभी आराम से तस्करी को अंजाम दे रहे हैं.

मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर मारपीट के मामले का एक आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया. गिरफ्तार आरोपी में नबावगंज निवासी इंदल पासवान पिता बूटी पासवान उर्फ बुदी पासवान बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

एक वारंटी गिरफ्तार

परवाहा. रानीगंज पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि काफी दिनों से फरार चल रहे एक वारंटी को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार वारंटी थाना क्षेत्र के धनहा गांव निवासी चंदन कुमार पिता फुलचंद यादव बताया जाता है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version