ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें : डीआइजी

डीआइजी ने दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:32 PM

एसएसबी 52वीं वाहिनी के डीआइजी ने लिया जायजा -23- प्रतिनिधि, अररिया पूर्णिया सशस्त्र सीमा बल क्षेत्र मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक राजेश टिक्कू ने 04 दिसंबर से 06 दिसंबर 2024 तक सशस्त्र सीमा बल 52वीं वाहिनी अररिया का औपचारिक निरीक्षण किया. बुधवार की सुबह डीआइजी अररिया वाहिनी मुख्यालय पहुंचे. जिसमें जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि निरीक्षण से पहले डीआइजी द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक पेड़ लगाया गया. इसके बाद निरीक्षण की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम उन्होंने वाहिनी के वाहनों का निरीक्षण किया. जिस पर चालकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट पहनें, गति सीमा को पार न करें, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, सदैव अपनी लेन में चलें, नियमित रूप से अपने वाहन की देखरेख करें सहित अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिये. इसके बाद वाहिनी के केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार, चिकित्सालय, भोजनालय, बार्बर शॉप, व्यायाम कक्ष, जवान बैरक, डॉग स्क्वाड, ट्रेनिंग एरिया, कोत, विभिन्न स्टोरों सहित समस्त कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान जवानों द्वारा 3.2 किमी दौड़, वेट लिफ्टिंग, पीटी, ड्रिल, किट लेआउट जैसी अनेक गतिविधियां आयोजित की गयी. डीआइजी द्वारा वाहिनी मुख्यालय सहित समस्त बाहरी सीमाचौकियों पर तैनात जवानों से भी मुलाकात की. इस दौरान जवानों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न दिशा-निर्देश भी दिये गये. उन्होंने ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच महत्वपूर्ण संबंधों को देखते हुए सीमा पर स्थानीय नागरिकों को भी हर संभव मदद करें. ———— चार वारंटी गिरफ्तार परवाहा. बौंसी पुलिस ने पूर्व कांडों में फरार चल रहे चार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटियों में बसैटी निवासी संतोष मुखिया, डोरियारे निवासी राधेश्याम सिंह, कृष्ण कुमार सिंह व रेहुवा निवासी अब्दुल वहाब बताया जा रहा है. बौंसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि गिरफ्तार सभी वारंटियों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version