इस्लाम ने जो बताया है उस पर अमल करें
जो नाफरमानी करेगा. वह अल्लाह की नाराजगी झेलने के लिए तैयार हो जाये
इज्तिमा के पहले दिन उमड़ा लोगों का हुजूम -13-प्रतिनिधि, सिकटी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सिकटी के समीप नेपाल के रंगेली नगरपालिका स्थित वार्ड संख्या आठ में आयोजित तीन रोजा इज्तिमा के पहले दिन उलेमा-ए-दीन ने अपनी तकरीर में ईमान यकीन पर जोर दिया. कहा कि आज लोगों का यकीन कमजोर हो गया है. जबकि यकीन अपने आमाल व अल्लाह पर होना चाहिए. तकरीर में फरमाया कि अल्लाह को कसरत से याद करो. सारे जहान को पालने वाला सिर्फ अल्लाह है. अपनी जिंदगी को नूरानी तरीके से गुजारने के लिए शरीयत पर अमल करें. मुफ़्ती ने फरमाया कि प्यारे नबी पाक हर वक्त अल्लाह का ही जिक्र करते रहते थे. नबी पाक की सुन्नत को पूरा करने वाला अल्लाह के बहुत करीब होता है. हिदायत दी कि इस्लाम ने जो बताया है. उस पर अमल करें तो दीन, दुनिया व आखिरत खुद ही संवर जायेगी. जो नाफरमानी करेगा. वह अल्लाह की नाराजगी झेलने के लिए तैयार हो जाये. उन्होंने फरमाया जो भी काम करें. वह दुआ पढ़ कर शुरुआत करें. इस्लाम ने हर काम को करने के लिए दुआ मुकर्रर की है. इज्तिमा में आने वाले लोगों की खिदमत के लिए समाजसेवी संगठनों द्वारा कैंप लगाए गये हैं. मुफ्त चिकित्सीय सहायता के लिए मेडिकल कैंप लगे हैं. यातायात समेत अन्य व्यवस्था तालिब-ए-इल्म के हाथों में हैं. आयोजकों के मुताबिक सोमवार को करीब दस हजार लोगों के आने की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है