फुटबॉल खिलाड़ी मो नसीम जमाल का निधन

लोगों ने व्यक्त की संवेदना

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 6:35 PM

अररिया. राष्ट्रीय स्तर के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डेहटी निवासी मो नसीम जमाल नकी का देहांत सोमवार की सुबह उनके अररिया स्थित बुआरिबाद आवास पर हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से जिला के सभी खिलाड़ियों व जिला वासियों में शोक व्याप्त है. जिले के पलासी प्रखंड के डेहटी गांव के जन्मे नसीम जमाल टाटा कंपनी में कार्यरत थे. उसी काल में उनकी नियुक्ति खेल के आधार पर टाटा कंपनी में हुई थी. जहां वे टाटा कंपनी के लिए खेलते थे. बाद में वे मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब व मोहन बागान के लिए भी खेलते थे. बाद में वे इन सभी क्लब में फुटबॉल कोच के रूप के काम किया. फुटबॉल में उन्होंने राष्ट्रीय फलक पर अररिया का नाम रौशन किया. फिलहाल वो अररिया फुटबॉल के नवोदित खिलाड़ियों को बीच बीच में प्रशिक्षण देते थे. उनके निधन से खेल जगत को बड़ा नुकसान हुआ है. इनके निधन पर जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम ,मो मोहसिन ,शम्स आजम,मो शाहिद ,पूर्व विधायक जाकिर अनवर , डी एस ए सचिव मासूम रेजा ,प्रो एम ए मुजीब,अब्दुस मुखिया रागिब बबलू,इम्तियाज अंसारी ,तनवीर आलम,आवेश यासीन, सत्यन शरण,दीपक दास , अफ़फान कामिल ,आबिद अंसारी,आजम कमर आदि ने शोक प्रकट किया है. उनके जमाजे की नमाज आज खलीलाबाद मस्जिद में नौ बजे अदा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version