14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक पूरा नहीं हुआ फुटबाॅल स्टेडियम का काम

खिलाड़ियों को हाेती है परेशानी

फोटो-2- चारागाह बना स्टेडियम. फोटो- 3-शिलापट्ट. प्रतिनिधि, भरगामा करोड़ों की लागत से बने स्टेडियम के चहारदीवारी में उद्घाटन से पहले दरारें पड़ने लगी है. जिससे स्थानीय ग्रामीण में रोष व्याप्त है. प्रखंड के धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 09 में डेढ़ करोड़ की लागत से बना स्टेडियम वर्षों से अपने उद्घाटन का वाट जोह रहा है. मालूम हो कि उक्त स्टेडियम का निर्माण कोरोना काल में ही मुख्यमंत्री योजना के तहत करोड़ों की लागत से कराया गया था. जबकि आज तक न खेल विभाग न ही वरीय पदाधिकारी के द्वारा इस अपूर्ण स्टेडियम की तरफ ध्यान दिया. स्टेडियम बनने के बाद आज तक स्टेडियम के ग्राउंड में मिट्टी का काम नहीं किया गया. सिर्फ खानापूर्ति व सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है. युवा बताते हैं धनेश्वरी पंचायत अंतर्गत यही एकमात्र खेल मैदान है. जहां युवा वर्ग फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस आदि खेलों का अभ्यास करते हैं. एक तरफ राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील हैं. वहीं विभागीय अधिकारियों के द्वारा पंचायत अंतर्गत स्टेडियम के प्रति उदासीन रवैया लोगों को मन में कई तरह के सवाल खड़े कर रहें हैं. बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारी व प्रतिनिधि के मिली भगत से उक्त स्टेडियम को जर्जर हाल में छोड़ दिया गया है. जबकि शाम ढलते ही नशेड़ियों व आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा लगना शुरु हो जाता है. स्थानीय जिप सदस्य नीलम देवी ने बताई प्रशासन की उदासीनता के कारण 05 वर्ष बीतने के बाद भी लोगों की चिर परिचित मांग फुटबॉल स्टेडियम बना तो दिया. लेकिन उद्घाटन अभी तक नहीं हो पाया है. जबकि स्टेडियम का चहारदीवारी में जगह-जगह दरारें पड़ने लगी है. यहां तक की स्टेडियम परिसर में मिट्टी भराई का भी कार्य नहीं किया गया. जबकि देखरेख के अभाव में स्टेडियम चारागाह में तब्दील हो चुका है. जिससे युवा वर्ग मैदान में खेलकूद से वंचित हो रहे हैं. वहीं शाम होते ही नशेड़ियों व अपराधी तत्व के लोगों का जमावड़ा लग जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें