लुधियाना जा रहे मजदूर के साथ फारबिसगंज बस स्टैंड किरानी ने की मारपीट, दो मजदूर घायल, कई चोटिल, इलाज जारी

दो मजदूर घायल, कई चोटिल, इलाज जारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 11:08 PM

प्रतिनिधि, अररिया. अररिया जिले के फारबिसगंज बस स्टैंड में लुधियाना जा रहे मजदूर ने फारबिसगंज बस स्टैंड किरानी पर मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि बीच-बचाव करने में कई मजदूर गंभीर रूप से चोटिल हो गये. जिसके साथ जा रहे अन्य मजदूरों के द्वारा आनन-फानन में रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दो मजदूरों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. जहां चिकित्सक की देखरेख में गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूर का इलाज किया जा रहा है. इधर, अस्पताल प्रबंधक के द्वारा घटना की सूचना ऑडी स्लिप भेज कर नगर थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं घायलों में विकेश कुमार व रणजीत सिंह शामिल हैं. जबकि चोटिलों में शंभू बहरदार, पंचानन बहरदार, वीरेंद्र बहरदार, दयानंद बहरदार, खनतर बहरदार, राजू कुमार, राजेश बहरदार, जगदीश बहरदार व मनु कुमार शामिल हैं. वहीं सभी मजदूर अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के बटुरबाड़ी वार्ड संख्या 11 निवासी बताये जा रहे हैं. ठूंस-ठूंस कर ले जाया जा रहा था लुधियाना, विरोध पर पीटा वहीं घटना को लेकर जानकारी देते चोटिल मजदूर वीरेंद्र कुमार बाहरदार ने बताया कि सोमवार को देर शाम वह अपने गांव के 20 मजदूरों के साथ 1300 सौ रुपये प्रति मजदूर किराया देकर टिकट कटाये व शहर के जीरो माइल से लुधियाना जाने के लिये टूर एंड ट्रेवल्स बस संख्या एचआर 38 जेड 3498 पर सवार हुए. जहां बस के खलासी द्वारा एक स्लीपर में छह लोगों को बैठाया गया. जिसका उन्होंने विरोध किया, लेकिन बस के कंडक्टर ने उनलोगों की बात नहीं सुनी व बस खुल गयी. इसी बीच बस फारबिसगंज बस स्टैंड पहुंची जहां फारबिसगंज स्टैंड पर बस किरानी के द्वारा उसी स्लीपर में चार लोगों को और बैठा दिया गया. जिससे उन लोगों को दिक्कत होने लगी, जिसका उन लोगों ने विरोध किया तो फारबिसगंज बस स्टैंड के किरानी व बस के कंडक्टर के द्वारा उन लोगों के साथ मारपीट की जाने लगी, इसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये व कई मजदूर गंभीर रूप से चोटिल हो गये. इसके बाद घायल दोनों मजदूर को उन लोगों के द्वारा आनन-फानन में रेफरल अस्पताल फारबिसगंज ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये मंगलवार को सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. जहां चिकित्सक की देख-रेख में दोनों मजदूर का इलाज किया जा रहा है. वहीं मामले को लेकर फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें भी दूरभाष के द्वारा प्राप्त हुई है. पीड़ित मजदूर के द्वारा आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. ——-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version