फारबिसगंज के मजदूर की लद्दाख में मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:00 PM

फारबिसगंज. महज एक महीना पूर्व मजदूरी करने के लिए लद्दाख गये प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या 02 कटहारा निवासी मजदूर मानैशी ऋषिदेव पिता मोती ऋषिदेव की मौत लद्दाख में हो गयी. शुक्रवार को उसका शव घर पहुंचते ही परिवारों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मानैशी ऋषिदेव लद्दाख में सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करता था. काम करने के दौरान ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद उसके साथी मजदूरों ने स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात्रि में उसकी मौत हो गयी. मजदूर मानैशी ऋषिदेव ऋषिदेव की मौत हो जाने के बाद उनके शव को उनके साथी मजदूरों व उनके परिजनों ने हवाई जहाज से लद्दाख से दिल्ली व दिल्ली से पटना लाया. पटना से एंबुलेंस से शुक्रवार को फारबिसगंज स्थित उनके घर पहुंचा. मजदूर का शव घर पहुंचते ही उनके घर में कोहराम मच गया. मृतक मजदूर की पत्नी ललिता देवी व बच्चे सहित परिजन मृतक के शव से लिपट कर चीत्कार मार कर विलाप करने लगे. मृतक की पत्नी बच्चे सहित परिजनों के चीत्कार से मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी भर आई. बताया जाता है कि मृतक को एक पुत्र व तीन पुत्री है. मृतक घर का अकेला कमाने वाला था. जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार बच्चों का भरण पोषण किया करता था. पूर्व मुखिया परमानंद यादव, सरपंच गुलाबचंद ऋषिदेव, युवा समाजसेवी डॉ गजेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक मजदूर के विलाप कर रहे परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version