फारबिसगंज अनुमंडल शाखा ने समारोहपूर्वक मनाया पेंशनर दिवस

पेंशनर दिवस के अवसर पर मंगलवार को शहर के पेंशनर भवन के परिसर में बिहार पेंशनर समाज के फारबिसगंज अनुमंडल शाखा के द्वारा सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:48 PM

फारबिसगंज. पेंशनर दिवस के अवसर पर मंगलवार को शहर के पेंशनर भवन के परिसर में बिहार पेंशनर समाज के फारबिसगंज अनुमंडल शाखा के द्वारा सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य पार्षद वीणा देवी, विवेकानंद झा, एसबीआइ मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक विक्रम कुमार, सभापति उमेश प्रसाद वर्मा, सचिदानंद मेहता, उपसभापति शिवनारायण दास, मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया. जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ चंंद्रकला देवी ने स्वागत गान से किया. मौके पर सर्वप्रथम पेंशनर समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को बुके स्वागत किया. सभापति श्री वर्मा सहित अन्य ने मौजूद पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनर समाज की स्थापना 17 दिसंबर को पटना में हुई थी. जिसके बाद पेंशनर समाज के फारबिसगंज अनुमंडल शाखा की स्थापना 1996 में की गयी. कहा कि स्थापना के बाद पेंशनरों को एक जगह बैठ कर बैठक करने के लिए कोई जगह नहीं थी. तब पेंशनर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने काफी परिश्रम कर व धन संग्रह कर पेंशनर भवन बनाने के लिए जमीन की खरीद की. इसमें जमींदार ने भी काफी सहयोग किया. पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता ने अपने विधायक कोष से पेंशनर भवन का निर्माण कराया. मुख्य पार्षद वीणा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर भवन तक सड़क नही होने से पेंशनर समाज के सदस्यों को पेंशनर भवन आने में पेशानी हो रही थी. पेंशनर समाज के द्वारा लगातार सड़क निर्माण कराये जाने का मांग किया जा रहा था, लेकिन अब पेंशनर समाज के सदस्यों को पेंशनर भवन तक आने में कोई कठिनाई नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल रोड मुख्य सड़क से पेंशनर भवन तक सड़क निर्माण के लिए वर्क आर्डर हो चुका है जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. मौके पर रानी कुमारी, शांति कुमारी, पुष्पा पाल, रचना दीक्षित, चंद्रकला देवी, सचिव मधुसूदन मंडल, मांगन मिश्र मार्तण्ड, प्रमोद कुमार झा, जनार्दन दास परखी, शोभानंद साह सहित अन्य मौजूद थे. पांच वयोवृद्ध पेंशनर को किया गया सम्मानित फारबिसगंज. पेंशनर दिवस के अवसर पर शहर के अस्पताल रोड के समीप पेंशनर भवन में बिहार पेंशनर समाज के फारबिसगंज अनुमंडल शाखा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के पांच पेंशनरों व सर्वाधिक सदस्य बनने वाले पेंशनर व नये पेंशनर सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर कार्यक्रम में मुख्य पार्षद वीणा देवी, विवेकानंद झा, एसबीआइ मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक विक्रम कुमार ने अपने हाथों से 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध पेंशनरों व नये पेंशनर सदस्यों को अंग वस्त्र सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले पेंशनरों में मुख्य रूप से रामदेव लाल विश्वास, श्यामानंद झा, सत्यदेव प्रसाद यादव, शोभाचंद साह, सुशीला देवी शामिल हैं, जबकि नये सदस्य जिन्हें सम्मानित किया गया उसमें कुमारी मीना, मीना कुमारी,भागवत प्रसाद विश्वास, कुमुदानंद मिश्रा शामिल हैं. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version